Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दिल्ली में पौने दो लाख से अधिक Coronavirus जाचें हुईं

दिल्ली में पौने दो लाख से अधिक Coronavirus जाचें हुईं
, शनिवार, 4 जुलाई 2020 (16:59 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के अब तक हुए 5.96 लाख से अधिक परीक्षणों में 45 फीसदी से ज्यादा परीक्षण सरकार द्वारा यहां निषिद्ध क्षेत्रों एवं उनके इर्द-गिर्द रैपिड एंटीजन जांच शुरू करने के बाद पिछले 16 दिनों में किए गए।
 
यहां 18 जून को रैपिड एंटीजन परीक्षण शुरू किया गया था। जब तब से यहां आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन प्रक्रियाओं के माध्यम से कुल 2,75,396 परीक्षण किए गए, यानी रोजाना 17000 परीक्षण किए गए। दिल्ली के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक उनमें करीब डेढ़ लाख लोगों का रैपिड-एंटीजन किट के माध्यम से परीक्षण किया गया।
 
शहर में 18 जून तक स्वास्थ्य अधिकारियों ने महंगे आरटी-पीसीआर प्रक्रिया से 3,21,302 जांच कीं। परीक्षण की संख्या में जून के पहले सप्ताह के रोजाना 4,190 से चार गुना बढ़कर आखिर सप्ताह में रोजाना 15,863 हो गई। 
 
अकेले शुक्रवार को यहां 24000 जांच की गई, जिनमें 10,577 परीक्षण आरटीपीसीआर और 13,588 परीक्षण रैपिड-एंटीजेन प्रक्रिया के माध्यम से की गईं। तीन जून से तीन जुलाई से तक शहर में 3.66 लाख लोगों की कोविड-19 जांच की गई यानी रोजाना 12,218 जांचें की गईं। 
 
अब तक राष्ट्रीय राजधानी में आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन प्रक्रियाओं से 5,96,698 परीक्षण किए गए हैं। 
शुक्रवार को सरकार ने रैपिड एंटीजेन का राष्ट्रीय राजधानी के सभी 11 जिलों में निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर तक विस्तार किया। पहले यह निषिद्ध क्षेत्रों तक सीमित था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

COVID-19 : बिहार में कार्यालय, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 50 रुपए जुर्माना