Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Covid 19 के कहर से बदला एयर कार्गो कारोबार का गणित, मालवहन 57 प्रतिशत घटा

Covid 19 के कहर से बदला एयर कार्गो कारोबार का गणित, मालवहन 57 प्रतिशत घटा
, शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (12:02 IST)
कोलकाता। एएआई कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विसेज कंपनी (एएआईसीएलएएस) के सीईओ केतु बी गजडर ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने एयर कार्गो उद्योग के पूरे गणित को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि अप्रैल से जून 2020 के दौरान घरेलू हवाई मालवहन में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 74 प्रतिशत की कमी हुई जबकि इस दौरान अंतरराष्ट्रीय हवाई मालवहन 57 प्रतिशत घटा।
गजडर ने बताया कि महामारी ने एयर कार्गो उद्योग के पूरे परिदृश्य को बदल दिया है। मालवहन विमानों के अलावा यात्री विमानों का इस्तेमाल भी फलों और सब्जियों जैसी वस्तुओं के परिवहन के लिए किया गया।
 
उन्होंने कहा कि महामारी के कारण वैश्विक स्तर पर उद्योग प्रभावित हुआ है, हालांकि एयर कार्गो उद्योग ने देश भर में लॉकडाउन की शुरुआत के बाद कार्गो को उड़ानों को लगातार जारी रखा। उन्होंने कहा कि एयर कार्गो उद्योग ने सफलतापूर्वक पश्चिम एशिया, चीन और दक्षिण पूर्व की मांगों को पूरा किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

देश में कोरोनावायरस के 64,553 नए मामले, 17 लाख से ज्यादा स्वस्थ