Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ब्रिटेन में दुकानों व सुपरमार्केट में अब मास्क लगाना रहेगा अनिवार्य

ब्रिटेन में दुकानों व सुपरमार्केट में अब मास्क लगाना रहेगा अनिवार्य
, शुक्रवार, 24 जुलाई 2020 (10:19 IST)
लंदन। ब्रिटेन में कोरोनावायरस संक्रमण से निपटने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक दिशा-निर्देशों के अनुसार इंग्लैंड में दुकानों, सुपरमार्केट, इंडोर शॉपिंग सेंटर और स्टेशन तथा हवाई अड्डों में शुक्रवार से मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
कोविड-19 से निपटने के लिए लगाई गईं पाबंदियों में और ढील देने के साथ ही जारी किए नए दिशा-निर्देशों के तहत लोगों का मास्क लगाना, स्कार्फ या बन्डाना से मुंह और नाक ढंकना अनिवार्य होगा। खाद्य पदार्थ खरीदते और कैफे या दुकानों से सामान लेते समय भी इन्हें लगाना अनिवार्य होगा। ब्रिटेन के स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल विभाग (डीएचएससी) ने कहा कि अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं, जहां बैठकर खाने की व्यवस्था है तो आप खाने या पीने के लिए मास्क उतार सकते हैं।
 
उसने कहा कि 11 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए, दिव्यांग तथा सांस लेने में परेशानी या कोई अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर भी मास्क लगाना अनिवार्य नहीं होगा। डीएचएससी ने कहा कि ऐसे सबूत मिले हैं जिनमें मास्क लगाने से संक्रमण फैलने का खतरा कम होने की बात सामने आई है। खासकर ऐसे मामलों में जहां लोगों में वायरस के लक्षण दिखाई नहीं देते हैं।
 
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा कि पाबंदियों में अब और ढील देने के मद्देनजर जरूरी है कि हम सुरक्षित खरीदारी करें, दिशा-निर्देशों का पालन कर वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी भूमिका निभाएं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

आज रात 8 बजे से भोपाल 10 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन,10 प्वाइंट में समझें पूरी गाइडलाइंस