Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

महाराष्ट्र में Coronavirus के 16 हजार से ज्यादा नए केस, लातूर में नाइट कर्फ्यू

Webdunia
रविवार, 14 मार्च 2021 (21:31 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 16,620 नए मामले सामने आए जो कि इस साल एक दिन में सामने आए सर्वाधिक नए मामले हैं। राज्‍य में बढ़ते मामलों को देखते हुए लातूर में 31 मार्च तक नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए गए हैं। लातूर में रात 8 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इसके अतिरिक्त साप्ताहिक बाजारों को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। 
ALSO READ: केरल चुनाव : भाजपा ने श्रीधरन को पलक्कड़ से उतारा मैदान में, 2 सांसदों, 1 पूर्व राज्यपाल को भी टिकट
पुणे, नागपुर, ठाणे और मुंबई में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक लॉकडाउन लगाया गया है, वहीं पुणे में 31 मार्च तक स्कूल बंद रहेंगे। अकोला, परभणी में फिर लॉकडाउन लगाया गया है। दिल्ली- NCR, गोवा, गुजरात, केरल और राजस्थान से महाराष्ट्र में एंट्री करने पर निगेटिव कोरोना रिपोर्ट जरूरी है।
ALSO READ: केरल चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 86 उम्मीदवारों की लिस्ट, टिकट नहीं मिलने पर प्रदेश महिला अध्यक्ष ने मुंडवाया सिर
राज्य में नए मामलों के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23,14,413 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के 50 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 52,861 हो गई। राज्य में पिछले दो दिन से 15,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे और रविवार को यह आंकड़ा 16,000 के पार चला गया।
 
विभाग के मुताबिक, राज्य में 8,861 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद अब तक 21,34,072 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में स्वस्थ होने की दर 92.21 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.28 फीसदी है।
ALSO READ: कुंभ में अब हो सकेगी श्रद्धालुओं की बेरोकटोक इंट्री, कोरोना जांच साथ लेकर चलने की बाध्यता नहीं
विभाग ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र में फिलहाल 1,26,231 मरीज उपचाराधीन हैं। रविवार को 1,08,381 नमूनों की जांच की गई। सामने आए नए मामलों में मुंबई के 1963 मामले, पुणे के 1780, औरंगाबाद के 752, नांदेड़ के 351, पिंपरी-चिंचवाड के 806, अमरावती के 209 और नागपुर के 1,979 मामले शामिल हैं।
 
वहीं, महाराष्ट्र में शनिवार को 1156 केंद्रों पर 1.29 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद 13 मार्च तक राज्य के कुल 28,19,888 लाभार्थियों को टीका लगाया गया है। 
 
दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना के 400 से ज़्यादा नए मामले
दिल्ली में रविवार को लगातार चौथे दिन कोरोनावायरस संक्रमण के 400 से अधिक (407) नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण दर 0.60 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
 
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार 2 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,941 हो गई है। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 419 और शुक्रवार को 431 नए मामले सामने आए थे। बृहस्पतिवार को संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 409 थी। बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,43,696 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,262 है।
 
गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 810 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,78,207 तक पहुंच गई। एक अधिकारी ने बताया कि इसी अवधि में दो मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,424 हो गई। वहीं, 586 मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब तक 2,69,361 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। गुजरात में फिलहाल 4,422 मरीज उपचाराधीन हैं। (इनपुट भाषा)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

तगड़े फीचर्स के साथ आया Infinix का एक और सस्ता स्मार्टफोन

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सरकार ने 2 रेल परियोजनाओं को दी मंजूरी, जानिए किन राज्‍यों को होगा फायदा, कितनी है लागत

सुप्रीम कोर्ट ने दी व्यवस्था, संपत्ति ध्वस्तीकरण से प्रभावित लोग कर सकते हैं अदालत का रुख

આગળનો લેખ
Show comments