Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

महाराष्ट्र : CM उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे से की बात, लग सकता है Lockdown

Webdunia
रविवार, 4 अप्रैल 2021 (17:00 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण से हालात भयावह होते जा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण राज्य सरकार लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है। रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फोन कर राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के कारण कड़े प्रतिबंध लगाने की बात कही है।
ALSO READ: नक्सली हमला : अमित शाह ने रद्द किया असम का चुनावी दौरा, दिल्ली रवाना, कर सकते हैं हाईलेवल मीटिंग
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने आधिकारिक ट्वीट कर बताया है कि 'मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे से फोन पर बात करके कहा है कि राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में एमएनएस राज्य सरकार को सहयोग करें। उद्धव ठाकरे ने कहा कि हालात बहुत गंभीर हैं, इसलिए कड़े प्रतिबंध लगाने होंगे। इस पर फडणवीस ने कहा, "जो जरूरी सहयोग चाहिए होगा, वे हम करेंगे।
 
फिल्म निर्माताओं से बात : रविवार को फिल्म एवं टेलीविजन निर्माताओं ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक की और महामारी से निपटने के कदम में पूर्ण समर्थन की पेशकश की। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक हिन्दी और मराठी फिल्म व टेलीविजन निर्माताओं के साथ हुई ऑनलाइन बैठक में मुख्यमंत्री ठाकरे ने उनसे सहयोग एवं सलाह मांगी।
ALSO READ: भोपाल : Corona से जुड़ी पाबंदियां लागू करा रहे पुलिसकर्मियों पर हमला, 9 लोग गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने शनिवार को नाटक निर्माताओं, मल्टीप्लेक्स एवं एकल स्क्रीन मालिकों एवं जिम मालिकों से संवाद किया था और कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर उनकी राय जानी थी।
 
सिनेमा ऑनर्स ऐंड इग्ज़िबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नितिन दतार ने ‘पीटीआई’ को बताया कि उन्होंने सुझाव दिया कि अगर सरकार इच्छा व्यक्त करे तो वह एकल स्क्रीन सिनेमाघरों के मालिकों से उनकी संपत्ति को कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र के तौर पर इस्तेमाल करने लिए बात कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि महामारी और अन्य कई कारणों से ये सिनेमाघर बंद हैं।
 
कैबिनेट की बैठक : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र कैबिनेट ने महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में शामिल होंगे। बैठक में लॉकडाउन समेत कई कड़े प्रतिबंधों का ऐलान किया जा सकता है। शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 50,000 के करीब मामले सामने आए, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। 
ALSO READ: COVID-19 : निजी स्कूल उठा रहे अपने कोरोना योद्धाओं के टीके का खर्च
महाराष्ट्र- छत्तीसगढ़ में बढ़े मामले : देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस (कोविड-19) 32688 सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिनमें सबसे अधिक मामलों की वृद्धि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ तथा कर्नाटक में हुई है। इस दौरान महाराष्ट्र में जहां 11349 सक्रिय मामले बढ़े हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में 4454 तथा कर्नाटक में 2395 मामलों की वृद्धि हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 93,249 नये मामले सामने आए।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

Election Results : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारंखड पर जनता का फैसला, सत्ता की कुर्सी पर कौन होगा विराजमान

LG ने की आतिशी की तारीफ, कहा- केजरीवाल से 1000 गुना बेहतर हैं दिल्ली CM

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

Wayanad bypolls: मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी पर होंगी सभी की निगाहें, व्यापक तैयारियां

Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा में 258 लोग मारे गए, 32 लोग गिरफ्तार

આગળનો લેખ
Show comments