Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Live Updates : 24 घंटों में 80,834 नए कोरोना संक्रमित, 3303 की मौत

Live Updates : 24 घंटों में 80,834 नए कोरोना संक्रमित, 3303 की मौत
, रविवार, 13 जून 2021 (09:48 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर जी-7 समिट को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के भाषण समेत कोरोनावायरस और बारिश की खबरों पर रहेगी सबकी नजर... 


11:19 PM, 13th Jun
गुजरात में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 455 नए मरीज मिले जबकि छह संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कुल मामले 8,20,321 हो गए हैं और 9,997 लोगों की वायरस के कारण जान जा चुकी है। एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को 1063 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 8,00,075 पहुंच गई है। राज्य में 10,249 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जिनमें से 253 वेंटिलेटर पर हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के सूरत में 96, वडोदरा में 72, अहमदाबाद में 55 और राजकोट में 46 मामले आए हैं। वहीं अहमदाबाद में दो मरीजों की मौत हुई है जबकि सूरत, वडोदरा, साबरकांठा तथा देवभूमि द्वारका में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा है। गुजरात में अबतक कोविड-19 टीके की 2,02,64,893 खुराकें दी जा चुकी हैं जिनमें से 234501 खुराकें रविवार को ही दी गईं हैं। पड़ोसी दादर और नगर हवेली, दमन एवं दीव के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में रविवार को संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है जबकि 22 लोगों ने संक्रमण को मात दी जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 70 रह गई।

11:19 PM, 13th Jun
कर्नाटक में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 7,810 नए मामले सामने आए जबकि 125 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश में नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 27.65 लाख हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 32,913 पर पहुंच गया है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में रविवार को 18648 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं और अब तक 25,51,365 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में फिलहाल 1,80,835 मरीज उपचाराधीन हैं।

09:58 AM, 13th Jun
webdunia
लगातार छठे दिन कोरोना से 1 लाख से कम नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों में 80834 लोग कोरोना से संक्रमित, 3303 लोगों की मौत। देश में अब तक कुल 2,94,39,989 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित, 3,70,384 लोग महामारी की वजह से मारे जा चुके हैं। 2,80,43,446 रिकवर हो चुके हैं जबकि एक्टिव मरीजों की संख्‍या घटकर 10,26,159 हो गई।

09:53 AM, 13th Jun
webdunia
जी-7 समिट (G7 Summit) में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'वन अर्थ, वन हेल्थ' का मंत्र दिया। इतना ही नहीं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने मोदी के इस मंत्र का विशेष रूप से उल्लेख किया। मोदी 13 जून को भी जी-7 समिट के सत्रों में डिजिटल माध्यम से भाग लेंगे।
 

09:52 AM, 13th Jun
webdunia
पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 2 दिन बढ़ने के बाद रविवार को रिकॉर्ड स्तर पर स्थिर रहे। हालांकि दोनों अभी अपने उच्चतम स्तर पर बने हुए हैं। देश के 7 राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक है। वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल, डीजल सबसे महंगा मिल रहा है।

09:52 AM, 13th Jun
webdunia
देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है। केरल, ओडिसा, पश्चिम बंगाल, महाराष्‍ट्र और मध्यप्रदेश आदि राज्यों के बाद आज उत्तरप्रदेश में मानसून की एंट्री हो सकती है, मुंबई और आसपास के इलाकों में गत कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से पवई झील ओवरफ्लो हो गई। मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिन देश में लू नहीं चलेगी।

09:51 AM, 13th Jun
webdunia
राजस्थान के बीकानेर में सोमवार से बड़ी वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो रही है। इसके तहत शहर में 45 साल से ऊपर के लोगों को डोर टू डोर वैक्सीन लगाई जाएगी। डोर टू डोर वैक्सीनेशन करने वाला यह देश का पहला शहर है। बीकानेर में इस अभियान के लिए 2 एम्बुलेंस और 3 मोबाइल टीमें तैनात की है। जिला प्रशासन ने लोगों के नाम और पते के साथ वैक्सीन डोज के लिए पंजीकरण करने के लिए एक व्हाट्सऐप नंबर के जरिए हेल्पलाइन शुरू की है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

7 राज्यों में पेट्रोल 100 के पार, जानिए कहां है सबसे ज्यादा महंगा...