Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

विराट कोहली ने कहा- 'कोरोना योद्धाओं' के प्रति कृतज्ञता का भाव हमेशा कायम रहे

विराट कोहली ने कहा- 'कोरोना योद्धाओं' के प्रति कृतज्ञता का भाव हमेशा कायम रहे
, बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (17:53 IST)
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने लोगों को और उदार बना दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि संकट टलने के बाद भी डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों जैसे मोर्चे पर डटे 'कोरोना योद्धाओं' के प्रति कृतज्ञता का भाव कायम रहेगा।
 
‘अनअकैडेमी’ द्वारा आयोजित ऑनलाइन क्लास में कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सफलता मिलने से पहले अपने संघर्षों के बारे में विस्तार से बात की।

कोहली ने कहा, इस संकट का एक सकारात्मक पहलू यह है कि एक समाज के तौर पर हम अधिक उदार हो गए हैं। हम इस जंग में मोर्चे पर जुटे योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता दिखा रहे हैं। चाहे वे पुलिसकर्मी हों, डॉक्टर या नर्सें। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि संकट से उबरने के बाद भी यह जज्बा कायम रहेगा।
webdunia
कोहली ने कहा, जीवन के बारे में कुछ नहीं कह सकते। जिससे खुशी मिले, वह करो और हर समय तुलना नहीं करते रहना चाहिए। इस संकट के बाद जीवन अलग हो जाएगा।
 
अनुष्का ने कहा, इन सबसे भी सीख ही मिली है। जीवन में कुछ भी अकारण नहीं होता। यदि मोर्चे पर ये लोग डटे नहीं होते तो हमे बुनियादी चीजें भी नहीं मिल पाती। उन्होंने कहा, इसने हमें सिखाया है कि कोई दूसरे से खास नहीं है। सब कुछ सेहत है। अब हम एक समाज के तौर पर अधिक जुड़ाव महसूस कर रहे हैं।
 
कोहली से यह भी पूछा गया कि वह कौनसा पल था, जिसमें उन्होंने सबसे असहाय महसूस किया? इस पर उन्होंने कहा, जब शुरुआत में प्रदेश की टीम में भी मेरा चयन नहीं हो पा रहा था। मैं पूरी रात रोता रहा और मैंने अपने कोच से पूछा कि मेरा चयन क्योंं नहीं हो रहा है। इसके बाद मैंने अपनी मेहनत और लगन के बूते पर पहले दिल्ली की टीम में फिर राष्ट्रीय टीम में स्थान बनाया।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

UN की चेतावनी, Corona के साथ 'भुखमरी की महामारी' से भी करना होगा मुकाबला