नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली और सभी पात्र लोगों से टीका लगवाने की अपील की। मुख्यमंत्री को मधुमेह की बीमारी है और उन्हें 4 मार्च को यहां लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में टीके की पहली खुराक लगाई गई।
टीका लगवाने के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि मैंने आज गुरुवार को टीके की दूसरी खुराक लगवाई। मैं हर पात्र व्यक्ति से अपील करता हूं कि वह टीका लगवाए। राष्ट्रीय राजधानी में तीसरे चरण में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों के टीकाकरण के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली सरकार ने हाल में कोविड-19 के 1.34 करोड़ टीके की खुराक खरीदने की मंजूरी दी।
केजरीवाल 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण पर गुरुवार शाम एक बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। (भाषा)