Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

केजरीवाल बोले, दिल्ली में Covid 19 की स्थिति जून के मुकाबले बेहतर

केजरीवाल बोले, दिल्ली में Covid 19 की स्थिति जून के मुकाबले बेहतर
, बुधवार, 15 जुलाई 2020 (14:43 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 स्थिति जून के मुकाबले अब बेहतर है, लेकिन वायरस के खिलाफ जंग अभी तक जीती नहीं गई है।
ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है लेकिन हम इससे संतुष्ट नहीं हो सकते हैं। हमें अपनी तैयारियां जारी रखनी होंगी।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में उनकी सरकार का पहला सिद्धांत यह है कि यह लड़ाई अकेले नहीं जीती जा सकती है, यही कारण है कि 'आप' सरकार सभी से सहयोग चाहती है वह चाहे केंद्र सरकार हो, होटल हों या फिर अन्य संगठन।
 
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जून के मुकाबले कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति बेहतर है। दिल्ली में अभी 18,600 लोगों का इलाज चल रहा है। सिर्फ 4,000 बिस्तरों पर मरीज भर्ती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार रोजाना 20,000-23,000 जांच कर रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भाजपा कार्यकर्ता का अपहरण