Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

शादी, पार्टी और पीएम की उम्‍मीद…, देखिए कितना सावधान है इंदौर!

नवीन रांगियाल
पूरे देश में लॉकडाउन की स्‍थिति है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील की है, यानी नागरिकों को स्‍वत: ही अपनी जिम्‍मेदारी निभाना होगी, लेकिन प्रधानमंत्री किस से उम्‍मीद करे अगर उनके स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ही सेलिब्रेटी की पार्टी में जाकर हग कर रहे हैं और सेल्‍फी ले रहे हैं।

अगर कुछ बुरा होता है तो बीते शुक्रवार को ‘ब्‍लैक फ्राइडे’ के तौर पर याद रखा जाएगा।

दरअसल, लंदन से आई कनिका कपूर से शुरू हुए कोरोना वायरस के कम्‍युनिटी संक्रमण के बाद पूरे देश में हाहाकार का आलम है, शुक्रवार को कनिका कपूर की पार्टी की तस्‍वीरें पूरे देश ने अपनी दहशत से भरी आंखों से देखी थी, वो कोरोना वायरस से पॉजिटिव आई थी। इसके बाद कहा जा रहा है कि वो सैकडों लोगों के संपर्क में आई, नतीजें क्‍या हो सकते हैं, इसे लेकर पूरा देश सक्‍ते में हैं, लेकिन ताज्‍जूब की बात है इस भयावह आशंका के बावजूद भी देश के सबसे स्‍वच्‍छ शहर इंदौर से शर्मसार करने वाली खबरें आ रही हैं।

शुुक्रवार की रात को यहां इंदौर शहर में कई पब्‍स और क्‍लब खुले रहे, जहां देर रात तक पार्टी चलती रही।

शहर के विजय नगर क्षेत्र में सबसे पॉश एरिया में संचालित रिवॉल्‍यूएशन नाम का पब देर रात तक खुला रहा, जहां देर तक यंगस्‍टर्स झूमते रहे। इतना ही नहीं, देर रात तक इस क्‍लब के इंस्‍टाग्राम अकांउट पर पब में नाच-गाने की तस्‍वीरें और वीडियो पोस्‍ट किए गए। अंदाजा लगाया जा सकता है, शहर में लापरवाही का क्‍या आलम है।

वेबदुनिया ने इस संबंध में विजयनगर थाना प्रभारी को जानकारी दी। थाना प्रभारी तहजीब काजी को जब इस बारे में बताया गया तो उन्‍होंनेे कहा कि अगर ऐसा है तो ये बेहद ही खतरनाक है, हमने अहाते आदि तो बंद करवा दिए हैं, इस पब्‍स और क्‍लब पर भी आज रात को ही दबिश देंगे। 
 
इधर खबर आ रही है कि इंदौर समेत देवास में भी कई महिलाएं संडे के अवकाश और जनता कर्फ्यू का फायदा उठाने के लिए एकत्र होकर बीसी और किटी पार्टी करने वाली हैं। सोचिए जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है, वहां कुछ लोग इस तरह की हरकतों में मशगुल हैं।

इंदौर से ही खबर है कि रविवार को यानी जनता कर्फ्यू वाले दिन शहर में कई जगह शादियों आयोजित होने वाली हैं, इसके लिए शहर की होटलों में पहले से ही बुकिंग हो चुकी है। कहा जा रहा है कि घर में रहना है तो फिर होटल में ही रहेंगे और शादी की रस्‍में भी हो जाएगी।

इसी तरह इंदौर में ‘पैनिक बाईंग’ भी शुरू हो गई है। यानी शहर में खाने-पीने का सामान स्‍टॉक किया जा रहा है, इसके लिए उन दुकानों पर भारी भीड हो रही है, जो दुकानें खुली हैं।

बता दें कि इंदौर देश का सबसे स्‍वच्‍छ शहर है, पिछले तीन सालों से इंदौर सफाई में नंबर वन आ रहा है और देश के दूसरे शहर व राज्‍य इंदौर के लोगों की जागरुकता को सलाम करते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के संकट में आने वाली ये खबरें दिल दुखाने वाली हैं।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

भारत के 51वें CJI होंगे जस्टिस संजीव खन्ना, 11 नवंबर को लेंगे शपथ

चीन के साथ समझौते पर क्‍या बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Nvidia और Reliance के बीच हुआ समझौता, भारत में मिलकर बनाएंगे AI इंफ्रास्ट्रक्चर

Jammu and Kashmir : गुलमर्ग में आतंकी हमले में 4 की मौत, 2 जवान और 2 पोर्टर भी शामिल, 3 घायलों की हालत नाजुक

Maharashtra : कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों का किया ऐलान, कराड से पृथ्वीराज लड़ेंगे चुनाव

આગળનો લેખ
Show comments