Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Lockdown के दौरान अक्षय कुमार की नासिक यात्रा पर विवाद, पुलिस करेगी जांच

Lockdown के दौरान अक्षय कुमार की नासिक यात्रा पर विवाद, पुलिस करेगी जांच
, शनिवार, 4 जुलाई 2020 (21:52 IST)
मुंबई। बॉलीवड अभिनेता अक्षय कुमार की लॉकडाउन के दौरान हेलीकॉप्टर से उत्तरी महाराष्ट्र के नासिक की यात्रा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
 
महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने शनिवार को कहा कि वे अभिनेता द्वारा इस सप्ताह की शुरुआत में हवाई यात्रा और नासिक के एक रिजॉर्ट में रुकने के लिए कथित रूप से विशेष अनुमति लेने के संबंध में जांच का आदेश देंगे।
 
वहीं कुमार के प्रवक्ताओं ने तत्काल इस मामले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। सूत्रों ने कहा कि वे डॉक्टर को दिखाने के लिए विशेष अनुमति लेकर उड़ान के जरिए नासिक गए थे।
webdunia
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भुजबल ने नासिक में पत्रकारों से कहा कि मैंने आज समाचार-पत्रों में उनकी यात्रा के बारे में पढ़ा। मुझे नहीं पता कि वे कब आए और कब रवाना हुए। मैं पता करूंगा।
 
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता भुजबल ने कहा कि मैं पता करूंगा कि वे कहां ठहरे..। मुझे शिकायतें मिली हैं कि वे (कोरोना वायरस महामारी के बीच) रिजॉर्ट में कैसे ठहर सकते हैं। हम पुलिस से इस मामले की जांच करने के लिए कहेंगे। मुझे नहीं पता कि उन्हें अनुमति किसने दी, क्यों दी। अगर कुछ गलत हुआ होगा तो अधिकारियों से पूछा जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

LAC पर बढ़ी हलचल, IAF ने फॉरवर्ड एयरबेस पर तैनात किए लड़ाकू विमान