Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Corona से जंग : पुलिसकर्मी भी वायरस की चपेट में, हर 3 दिन में बदली जाएगी ड्‍यूटी

Corona से जंग : पुलिसकर्मी भी वायरस की चपेट में, हर 3 दिन में बदली जाएगी ड्‍यूटी
, बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (21:01 IST)
इंदौर। देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने का सिलसिला जारी है। इस महामारी के मरीजों की सूची में बुधवार को एक थाने के प्रभारी का नाम भी जुड़ गया।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने पुष्टि की कि कोरोना वायरस के नए  मरीजों में शहर के पूर्वी क्षेत्र के एक थाने के प्रभारी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है। 
 
अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले जिले के एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और एक अन्य थाना प्रभारी भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। 
 
इस बीच, पुलिस के एक आला अफसर ने बल के कर्मियों को इस महामारी के खतरे से बचाने के लिए जरूरी निर्देश जारी किए हैं।
webdunia
इंदौर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विवेक शर्मा ने कहा कि संक्रमित इलाकों में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी हर तीन दिन में बदल-बदलकर लगाई जाए ताकि उन्हें लंबे समय तक इन क्षेत्रों में काम न करना पड़े। 
 
आईजी ने कहा कि मुझे शहर भ्रमण के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने बताया कि संक्रमित इलाकों में उनकी ड्यूटी लगातार लगाई जा रही है। 
 
शर्मा ने यह निर्देश भी दिया कि जितना संभव हो सके, 50 साल से अधिक उम्र वाले और ऐसे पुलिसकर्मियों से थाने में ही ड्यूटी कराई जाए, जो पुरानी बीमारियों से जूझ रहे हैं।
 
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इंदौर में बुधवार सुबह तक कोविड-19 के कुल 544 मरीज मिले हैं। इनमें से 37 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। 
 
कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है। (फाइल फोटो) (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

जिन्दगी का खास दिन आने से पहले उसमें पड़ गया Corona Virus का खलल