Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

'आत्मा' से होगी रेलयात्रियों के टिकट की जांच, कोरोनावायरस काल में रेलवे का निर्णय

'आत्मा' से होगी रेलयात्रियों के टिकट की जांच, कोरोनावायरस काल में रेलवे का निर्णय
, मंगलवार, 1 सितम्बर 2020 (19:18 IST)
भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। अनलॉक-4 की शुरुआत हो चुकी है और इसमें केंद्र सरकार द्वारा कई रियायतें दी गई हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारतीय रेलवे भी कई सावधानियां बरत रहा है। इसी बीच रेलवे ने टिकट चेकिंग को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने फैसला किया है कि यात्रियों के टिकट की जांच अब आत्मा के माध्यम से होगी। इसके लिए कई रेल मंडलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 
webdunia
कोरोना काल में 25 मार्च से कई यात्री ट्रेनें अभी शुरू नहीं हुई हैं। अभी कुछ स्पेशल ट्रेनों का संचालन ही भारतीय रेलवे द्वारा किया जाता है। इसके यात्रियों के टिकट की जांच रेलवे द्वारा नियुक्त किए गए टिकट निरीक्षक करते हैं। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा रहता है। इसे देखते हुए रेलवे ने आत्मा नाम का सॉफ्टवेयर डेवलप किया है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से टिकट की जांच होगी। 
ऐसे होगी टिकट की जांच : रेलवे के अनुसार टिकट तीन तरह के होते हैं। एक यात्री विंडो से लेता है, दूसरा ऑनलाइन लेकर मोबाइल में डिजिटल प्रिंट लेता है व तीसरा डिजिटल टिकट की प्रिंट लेकर चलता है। अब इन तीनों प्रकार के टिकट को 'आत्मा' नाम की मशीन के सामने लाया जाएगा।जिस व्यक्ति के नाम का टिकट है,
ALSO READ: रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का टेंडर रद्द किया, जानिए टेंडर का चीन कनेक्शन
उसके आधार के साथ टिकट को स्कैन किया जाएगा। टिकट के साथ वही यात्री हैं, तो आत्मा एक्सेप्ट कर लेगी। इसके बाद उसे यात्रा करने की अनुमति मिल जाएगी।
ALSO READ: प्राइवेट ट्रेनें देरी या जल्‍दी पहुंचीं तो ऑपरेटर कंपनी को भरना होगा भारी जुर्माना, भारतीय रेलवे की ये कड़ी शर्तें
आत्मा मशीन को शुरुआत में रतलाम रेल मंडल में इंदौर, उज्जैन व रतलाम में लगाया जाएगा। इससे यात्री अपना टिकट चेक करवा सकते हैं। यह मशीन टिकट निरीक्षक को भी दी जाएगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सुरेश रैना की अपील के बाद पंजाब पुलिस हरकत में आई