नई दिल्ली। भारत में कुछ समय से कोरोनावायरस की रफ्तार 40 हजार के आसपास बनी हुई है। लगातार चौथे दिन कोरोना के नए मामले 40 हजार के बेंच मार्क से नीचे दर्ज हुए।
सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 39,361 नए कोरोना केस आए और 416 संक्रमितों की जान चली गई है।
पिछले 24 घंटे में 35,968 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2977 एक्टिव केस बढ़ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.31% हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.41% है, रिकवरी रेट बढ़कर 97.35% हो गया है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11,54,444 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 45,74,44,011 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 18,99,874 वैक्सीन लगाई गईं। इसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 43,51,96,001 हुआ।