Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भारत में नए ‘स्ट्रेन’ से बढ़ी चिंता, ब्रिटेन से विमानों की आवाजाही पर 7 जनवरी तक रोक

भारत में नए ‘स्ट्रेन’ से बढ़ी चिंता, ब्रिटेन से विमानों की आवाजाही पर 7 जनवरी तक रोक
, बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (11:12 IST)
नई दिल्ली। ब्रिटेन से भारत लौटे कुल 20 लोग सार्स-सीओवी-2 के नए प्रकार (स्ट्रेन) से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद भारत सरकार ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर 7 जनवरी तक रोक लगा दी है। 
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि इन 20 लोगों में मंगलवार को संक्रमित पाए गए छह लोग भी शामिल है। मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र (NDMC) में जांच के दौरान 8 मामले, कल्याणी (कोलकाता के पास) स्थित ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स’ (NIBMG) में एक मामला, पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (NIV) में एक मामला, बेंगलुरू के राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं स्नायु विज्ञान अस्पताल (निमहांस) में सात मामले, हैदराबाद के कोशिकीय एवं आणविक जीव विज्ञान केंद्र (CCMB) में दो मामले और दिल्ली के जिनोमिकी और समवेत जीव विज्ञान संस्थान (IGIB) में एक मामला सामने आया।
 
इस बीच नागर विमानन मंत्रालय ने ब्रिटेन और भारत के बीच विमानों की आवाजाही 7 जनवरी तक स्थगित कर की है। इससे पहले दोनों देशों के बीच उड़ानों के 23 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक स्थगित किया गया था।

विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने एक बयान में कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 7 जनवरी तक किया गया स्थगित, इसके बाद भी सख्ती से सेवाओं का संचालन किया जाएगा।
 
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि ब्रिटेन से आए छह लोग वायरस के नए प्रकार से संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी लोगों को चिह्नित स्वास्थ्य सेवा केन्द्रों में अलग पृथक-वास कक्षों में रखा है और उनके सम्पर्क में आए लोगों को भी पृथक-वास में रखा गया है।
 
उसने बताया कि इन लोगों के साथ यात्रा करने वाले लोगों, उनके परिवार के सदस्यों और उनके सम्पर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। अन्य नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया जा रहा है।
 
मंत्रालय ने कहा, 'हालात पर निकटता से नजर रखी जा रही है और सतर्कता बढ़ाने, संक्रमण को रोकने, जांच बढ़ाने और नमूनों को आईएनएसएसीओजी प्रयोगशालाओं में भेजने के लिए राज्यों को नियमित सलाह दी जा रही है।'
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भारत में कोरोनावायरस के 20,000 से ज्यादा नए मामले, 95.99% ठीक