Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Good News : SBI का तोहफा, 30 जून तक ATM से पैसे निकालने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज

Good News : SBI का तोहफा, 30 जून तक ATM से पैसे निकालने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज
, गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (19:19 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन के बीच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है।
 
बैंक ने 30 जून तक फ्री ट्रांजेक्शन की संख्या 5 बार से ज्यादा होने पर लगने वाले चार्ज को माफ कर दिया है। एक ट्‍वीट में बैंक ने यह जानकारी दी।
 
बैंक ने बताया है कि 24 मार्च को वित्त मंत्री की ओर से की गई घोषणा को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने यह निर्णय लिया है।
 
बैंक ने ट्‍वीट में कहा कि एटीएम कार्ड रखने वालों के लिए अच्छी खबर! एसबीआई ने 30 जून तक मुफ्त लेन-देन की संख्या 5 से अधिक होने पर भी लगने वाले चार्ज को नहीं लेने का का निर्णय लिया है।
 
क्या है आरबीआई का नियम : आरबीआई के नियम के अनुसार एटीएम ग्राहक को हर महीने 5 ट्रांजेक्शन के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है, लेकिन इससे ऊपर यानी छठे पर बैंक चार्ज वसूल करता है।
 
हालांकि आईबीआई ने बैंकों को यह भी स्पष्ट किया कि नॉन-कैश ट्रांजैक्शन जैसे बैलेंस चेक, फंड ट्रांसफर को भी एटीएम ट्रांजेक्शन नहीं माना जाए।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

covid 19 : क्या चीन ने ढूंढ लिया है कोरोना वायरस का इलाज?