दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान लगाए लॉकडाउन के बाद लोगों को पर्यटन की अनुमति दी, लेकिन इस बीच लोग कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते नजर आए।
दार्जिलिंग में छुट्टी मनाने के लिए निकले पर्यटकों समेत कम से कम 100 लोगों को मास्क नहीं पहनने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। बाद में इन सभी लोगों को पुलिस थाने ले जाया गया और उन्हें 1000 रुपए जुर्माना भरना पड़ा।