Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

MP के धार की ग्राउंड रिपोर्ट: डटे कोरोना वीर, कई इलाके सील

MP के धार की ग्राउंड रिपोर्ट: डटे कोरोना वीर, कई इलाके सील

नृपेंद्र गुप्ता

, शुक्रवार, 8 मई 2020 (15:03 IST)
धार। लॉकडाउन 3 में भी मध्यप्रदेश का धार जिला कोरोना से संघर्ष करता नजर आ रहा है। यहां कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हालांकि प्रशासन ने भी कोरोना से जंग में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। सेनेटाइजेशन से लेकर कोरोना अवेयरनेस फैलाने तक हर काम पूरी गंभीरता से किया जा रहा है। धार की ग्राउंड रिपोर्ट...

राजा भोज की नगरी धार में कोरोना से जंग जारी है। पुलिस प्रशासन सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रहा है तो स्वास्थ्यकर्मी भी क्वारनटाइन किए गए क्षेत्रों में रात-दिन एक किए हुए हैं। लोग भी कोरोना को लेकर काफी जागरुक नजर आ रहे हैं

CHMO धार, डॉ. आरसी पनिका ने बताया कि जिले में अब तक 79 कोरोना मरीज पाए गए हैं। इनमें से 1 की मौत हो चुकी है जबकि 26 लोग स्वस्थ होकर फिर घर लौट चुके हैं।

webdunia




एमजी रोड निवासी सुनील यादव के अनुसार, कोरोना काल में शहर में क्वारनटाइन क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में एक दिन छोड़कर किराना दुकानें 11 बजे से 5 बजे तक खुल रही है। पुलिस प्रशासन सख्त है और जो लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, उन्हें सबक सिखाया जा रहा है। हालांकि लोग फिर भी नहीं मान रहे हैं।

डीआरपी लाइन निवासी धर्मेंद्र भदौरिया ने बताया कि पुलिस प्रशासन सख्‍त है लेकिन लोगों को ज्यादा परेशान नहीं किया जा रहा है। मेडिकल की दुकानें खुल रही है और किराना सामान भी घर बैठे आसानी से मिल रहा है। लोग भी घरों से बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति में भी अब तेजी से सुधार हो रहा है, 26-27 लोग कोरोना मुक्त हो कर घर भी पहुंच गई है।

क्या है क्वारंनटाइन क्षेत्र का हाल
बुंदेलवाड़ी में रहने वाले गजेंद्र सेंगर ने बताया कि उनके मोहल्ले सहित आसपास के 3 क्षेत्रों को क्वारनटाइन किया गया है। यहां प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था कर रखी है। रोज सेनेटाइजेशन हो रहा है। पुलिस मुस्तैद है और स्वस्थ्य कर्मी भी घर-घर दवाइयां पहुंचाने के साथ ही रोज सर्वे कर रहे हैं। लोगों को कोरोना संबंधी जानकारी भी जा रही है।

किराना सामान भी ऑर्डर देने पर घर पहुंच जाता है। आवश्यक कार्य होने पर लोग घरों से बाहर भी जा सकते हैं। हालांकि पुलिस पूछताछ के बाद ही उन्हें क्वारनटाइन एरिया से बाहर जाने दिया जा रहा है।  

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मेंगलुरु में रेलवे स्टेशन पर उमड़े सैकड़ों प्रवासी मजदूर, तत्काल घर वापस भेजने की मांग