Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

केजरीवाल बोले, दिल्ली सरकार बैंकॉक से 18 टैंकर व फ्रांस से 21 ऑक्सीजन प्लांट करेगी आयात

Webdunia
मंगलवार, 27 अप्रैल 2021 (18:16 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने राजधानी में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए बैंकॉक से 18 टैंकर और फ्रांस से 21 ऑक्सीजन के प्लांट आयात करने का निर्णय लिया है जो कल से आने शुरू हो जाएंगे।  अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए कई सारे कदम उठाए जा रहे हैं। इस पर हम रात-दिन लगे हुए हैं।

ALSO READ: थाईलैंड से खाली ऑक्सीजन टैंकरों की खेप भारत पहुंची, गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर दी जानकारी
 
उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए कुछ अहम कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि यह देखने में आया है कि केंद्र सरकार ने जितनी ऑक्सीजन दिल्ली को अलॉट की है, हमें उसको भी प्राप्त करने में परेशानी इसलिए हो रही है, क्योंकि टैंकरों की बहुत कमी है। इस समय चारों तरफ टैंकरों की कमी है। ऑक्सीजन तो फिर भी इधर-उधर मिल जा रही है लेकिन टैंकरों की बहुत कमी है इसलिए दिल्ली सरकार ने बैंकॉक से 18 टैंकर आयात करने का निर्णय लिया है। यह टैंकर कल से आने चालू हो जाएंगे।

ALSO READ: ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- यह गिद्ध बनने का समय नहीं
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से इसके लिए एयरपोर्ट के विमान देने के लिए अनुरोध किया गया है। इस पर उनका काफी सकारात्मक रवैया रहा है। बातचीत चल रही है और पूरी उम्मीद है कि यह सफल रहेगी। इसमें केंद्र सरकार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। अगर बुधवार से 18 टैंकर बैंकॉक से आने चालू हो जाएंगे और सभी टैंकर आ जाते हैं, तो ऑक्सीजन को ट्रांसपोर्ट करने की परेशानी दूर हो जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि फ्रांस से 21 ऑक्सीजन के प्लांट आगे। ऑक्सीजन के प्लांट्स और टैंकर आयात करने में भी बहुत सारे लोगों का सहयोग है, तभी हम टैंकर बैंकॉक से मंगा पा रहे हैं और फ्रांस से ऑक्सीजन के प्लांट मंगा पा रहे हैं। केंद्र सरकार भी कई सारे टैंकर आयात कर रही है। केंद्र सरकार ने दिल्ली के लिए 5 अलग से टैंकर दिल्ली को दिए हैं, उसके लिए वह केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं। दिल्ली में 36 ऑक्सीजन के प्लांट अगले एक महीने के अंदर दिल्ली सरकार लगा रही है।

ALSO READ: दिल्ली ने ली राहत की सांस, 70 टन ऑक्सीजन के साथ पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस
 
केजरीवाल ने कहा कि यह देखने में आ रहा है कि यह वाली जो लहर आई है, यह ज्यादा खतरनाक है। एक तो यह बहुत तेजी से फैल रही है और जो लोग बीमार हो रहे हैं, वह ज्यादा गंभीर होते जा रहे हैं। इस वक्त सबसे ज्यादा मांग आईसीयू बेड की है जिनका तेजी से इंतजाम किया जा रहा है। वह सबके साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

 
उन्होंने कहा कि देश में सभी राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के साथ अलग-अलग समाजसेवी संस्थाओं, उद्योगपतियों समेत सबके साथ मिलकर काम कर रहे हैं। सबका सहयोग मिल रहा है और उम्मीद है कि अगर सब मिलकर काम करेंगे तो कोई कारण नहीं है कि इस पर जीत नहीं पा सकते हैं।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

चक्रवाती तूफान दाना की दहशत, 5 घंटे रहेंगे सबसे खतरनाक, सैकड़ों फ्लाइट और ट्रेनें रद्द

नशे का सौदा करने पहुचीं पूर्व विधायक सत्कार कौर, रंगे हाथों पकड़ी गईं, कांग्रेस की विधायक थीं, बाद में ज्‍वॉइन की बीजेपी

प्रियंका गांधी पर भाजपा का निशाना, पति वाड्रा की संपत्ति पर भी उठाए सवाल

वीडी शर्मा के बाद अब किसे मिलेगी मध्यप्रदेश भाजपा की कमान?

CM एकनाथ शिंदे के खिलाफ उद्धव ठाकरे का बड़ा दांव, केदार दिघे को दिया कोपरी पाचपाखड़ी टिकट

આગળનો લેખ
Show comments