Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वाले परिवार को मिलेगा 50-50 हजार रुपए का मुआवजा, CM केजरीवाल ने किए 4 बड़े ऐलान

दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वाले परिवार को मिलेगा 50-50 हजार रुपए का मुआवजा, CM केजरीवाल ने किए 4 बड़े ऐलान
, मंगलवार, 18 मई 2021 (18:37 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में कोविड-19 से जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिवारों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर परिवार में किसी कमाने वाले सदस्य की मृत्यु हुई है तो उस परिवार को 2,500 रुपए की मासिक सहायता दी जाएगी।

 
उन्होंने कहा कि वैसे बच्चे जिनके माता-पिता की मौत कोविड-19 की वजह से हो गई या जिन्होंने एकल अभिभावक को भी खो दिया, तो उस बच्चे को उसकी उम्र 25 साल होने तक 2,500 रुपए की मासिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा सरकार उसकी शिक्षा का भी ध्यान रखेगी।

webdunia
 
उन्होंने बताया कि दिल्ली मंत्रिमंडल से पारित होने के बाद इन सभी घोषणाओं को लागू किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के सभी 72 लाख राशनकार्डधारकों को इस महीने मुफ्त में 10 किलोग्राम राशन दिया जाएगा, वहीं गरीब और जरूरतमंद को बिना राशनकार्ड के भी मुफ्त राशन दिया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दिल्ली में मिली राहत: 5 अप्रैल के बाद से 1 दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले