ब्राजीलिया। ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी से 1,541 मरीजों की मौत होने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,51,498 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार देर रात को बताया कि इसी अवधि के भीतर देश में 65,998 नए मामले सामने आने पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 1,03,90,461 हो गई।
वैश्विक महामारी कोरोना से मरने वालों में ब्राजील, अमेरिका के बाद दूसरे तथा भारत तीसरे स्थान पर है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार विश्व में अब तक 11.28 करोड़ से अधिक लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 25 लाख से अधिक लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। (भाषा)