Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

महाराष्ट्र के गृहमंत्री देशमुख बोले, लॉकडाउन के दौरान बढ़े साइबर अपराध

महाराष्ट्र के गृहमंत्री देशमुख बोले, लॉकडाउन के दौरान बढ़े साइबर अपराध
, शनिवार, 23 मई 2020 (11:11 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन के दौरान साइबर अपराध बढ़े हैं और ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के साइबर विभाग ने इस संबंध में अभी तक 410 मामले दर्ज किए हैं और 213 लोगों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया मंच जैसे कि व्हॉट्सऐप, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और टिकटॉक का इस्तेमाल कर उकसावे वाली सामग्री, अफवाहें फैलाने और महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने तथा सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने जैसे अपराधों में भारी वृद्धि हुई है।
 
देशमुख ने एक वीडियो संदेश में कहा कि ऐसी गलत चीजें हो रही हैं, कृपया इससे बचें। इस बीच टिकटॉक के जरिए तेजाब हमले और बलात्कार को बढ़ावा देने वाले वीडियो भी सामने आए हैं। उन्होंने आगाह किया कि याद रखिए, महाराष्ट्र अपराध विभाग आप पर नजर रख रहा है। ऐसे पोस्ट करने और वीडियो बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि देशभर में 24 मार्च को लगाए लॉकडाउन को कई चरणों में 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Corona Live Updates : राजस्थान में 24 घंटों में कोरोना के 48 नए मामले, 2 की मौत