Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कोरोना काल में अपराध : 200 से ज्यादा लोगों को प्लाज्मा दान करने के नाम पर ठगा

कोरोना काल में अपराध : 200 से ज्यादा लोगों को प्लाज्मा दान करने के नाम पर ठगा
, मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (07:22 IST)
हैदराबाद। वर्तमान कोविड-19 महामारी के दौरान अपराध की इस तरह की पहली घटना में, हैदराबाद में कोरोना वायरस रोगियों के लिए प्लाज्मा दान करने और दवा की व्यवस्था करने का वादा कर 200 से अधिक लोगों को ठगने वाले 25 वर्षीय एक व्यक्ति को सोमवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया।
 
प्लाज्मा थेरेपी के तहत ठीक हुए मरीजों के शरीर से प्लाज्मा लेकर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में चढ़ाया जाता है। आरोपी ने प्लाज्मा की मांग को भुनाने का फैसला किया।
 
पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आरोपी ने प्लाज्मा की जरुरत वाले लोगों की तलाश करने के लिए अलग-अलग सोशल नेटवर्किंग ऐप का सहारा लिया। वह खुद को कोरोना से ठीक होने वाले व्यक्ति के रूप में पेश कर फोन से लोगों से संपर्क करता था। उसके बाद आरोपी उस व्यक्ति से प्लाज्मा भेजने के लिए कुछ पैसे देने का अनुरोध करता था। 
 
पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन भुगतान एप्लिकेशन के माध्यम से धन प्राप्त करने के बाद, वह उनसे संपर्क करना बंद कर देता था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Uttar Pradesh Coronavirus Update : उत्तर प्रदेश में Corona संक्रमण की रफ्तार बरकरार, 46 मौतें