Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

3 जनवरी से बच्चों को लगेगी वैक्सीन, जानिए इससे जुड़ी सारी बातें

Webdunia
रविवार, 26 दिसंबर 2021 (16:28 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 25 दिसंबर की रात देश को संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 3 जनवरी, 2022 से बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी।

पीएम मोदी ने बताया कि 3 जनवरी से शुरू होने वाले बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान के तहत 15 से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

फिलहाल, देश में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है।
भारत में अब ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा मंडरा रहा है। देशभर में रोजाना कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

सावधानी नहीं बरती तो देश में ओमिक्रॉन, कोरोना की तीसरी लहर का मुख्य कारण बन सकता है। यही वजह है कि ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए सरकार ने बच्चों के वैक्सीनेशन को भी जल्द से जल्द शुरू करने का फैसला लिया है।

कोरोना वायरस महामारी से चल रही लड़ाई के बीच भारत की तीन प्रमुख दवा कंपनियां बच्चों की वैक्सीन बना चुकी हैं। इनमें भारत बायोटेक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और जायडस कैडिला शामिल हैं। भारत बायोटेक ने बच्चों के लिए बनाई गई वैक्सीन का नाम भी कोवैक्सीन ही रखा है।

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने शनिवार को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 12 से 18 साल के बच्चों के लिए आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी। जिसके बाद ही पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्चों के लिए भी वैक्सीनेशन प्रोग्राम को शुरू करने का ऐलान कर दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चों को भी कोवैक्सीन की दो डोज लगाई जाएगी। बच्चों को दी जाने वाली दोनों डोज के बीच भी कम से कम 28 दिनों का अंतर रखना होगा।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने अभी हाल ही में कहा था कि उनकी कंपनी बच्चों के लिए जो वैक्सीन बना रही है, अभी उसका ट्रायल चल रहा है।

पूनावाला ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बच्चों के लिए बनाई जा रही वैक्सीन का नाम कोवोवैक्स (Covovax) है, जिसे अगले 6 महीनों में लॉन्च किया जाएगा। पूनावाला के मुताबिक कोवोवैक्स, 3 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चों को लगाई जा सकेगी।

इसके अलावा जायडस कैडिला ने बच्चों के लिए जायकोव-डी वैक्सीन बनाई है। ये नीडल-फ्री वैक्सीन है, जिसे बड़ों को भी लगाया जा सकेगा। इस साल अगस्त में ही जायकोव-डी को 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

CG राज्य पॉवर कंपनी के कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, CM ने की 12 हजार के बोनस की घोषणा

दिवाली और छठ पूजा के लिए 7000 विशेष ट्रेनें चलाएगा रेलवे

माधवी पुरी बुच की अनुपस्थिति पर बैठक स्थगित, बीजेपी ने साधा वेणुगोपाल पर निशाना

शरद पवार खेमे की याचिका पर अजित पवार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

फिर मिली 70 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी

આગળનો લેખ
Show comments