Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन को मिली मंजूरी, अदार पूनावाला बोले- वैक्सीन स्टोर करने का जोखिम काम आ गया

सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन को मिली मंजूरी, अदार पूनावाला बोले- वैक्सीन स्टोर करने का जोखिम काम आ गया
, रविवार, 3 जनवरी 2021 (17:11 IST)
नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने रविवार को कहा कि वह भारतीय औषधि नियामक से मंजूरी मिलने के बाद आने वाले हफ्तों में देश में कोविशिल्ड टीका उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।
पुणे स्थित टीका बनाने वाली मुख्य कंपनी एसआईआई ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर कोविशील्ड टीके को तैयार किया है।
 
भारत के औषध महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने कोविशिल्ड और भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को सीमित आपातकालीन उपयोग के लिए रविवार को मंजूरी दे दी।
 
पूनावाला ने ट्वीट किया- सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने टीके के भंडारण के लिए जो जोखिम उठाए, अंतत: उसका फल मिल रहा है। भारत का पहला कोविड-19 टीका ‘कोविशील्ड’ आगामी सप्ताह में टीकाकरण के लिये स्वीकृत, सुरक्षित, प्रभावी और तैयार है।
कंपनी ने पहले ही टीके के लगभग 5 करोड़ खुराक का स्टॉक तैयार कर लिया है और अगले साल मार्च तक हर महीने 10 करोड़ खुराक बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
 
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की एक कोविड-19 विषयक विशेषज्ञ समिति (एसईसी) द्वारा प्रस्तुत सिफारिशों के आधार पर डीसीजीआई द्वारा इन दो टीकों के आपात उपयोग की मंजूरी दी गयी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

COVID-19 : भारत में Corona Vaccine को मंजूरी मिलने का WHO ने किया स्वागत