Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

यूरोप के कुछ देशों में Covid 19 संक्रमण के मामले बढ़े, अमेरिका ने चीन पर बढ़ाया दबाव

यूरोप के कुछ देशों में Covid 19 संक्रमण के मामले बढ़े, अमेरिका ने चीन पर बढ़ाया दबाव
, शुक्रवार, 19 जून 2020 (08:35 IST)
एथेंस। लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद यूरोप में स्थानीय स्तर पर कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ गए। जर्मनी में मांस पैक करने वाली एक फैक्टरी में संक्रमण के सैकड़ों मामले आए तो यूनान ने एक गांव में 7 दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन कर दिया है। चीन के बीजिंग में नए मामले कम हुए हैं और हांगकांग में डिज्नीलैंड को फिर से खोल दिया गया।
पश्चिमी जर्मनी में ग्वेटरस्लोह में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि रहेदा वीदेनब्रूक में मांस पैक करने वाली फैक्टरी से जुड़े संक्रमण के मामले बढ़कर 657 हो गए हैं। जर्मनी में कोविड-19 के 188,474 मामले आए और 8,844 लोगों की मौत हुई।
 
यूनान के अधिकारियों ने उत्तर-पूर्वी प्रांत जांति में करीब 3,000 की आबादी वाले इचिनोस गांव में लॉकडाउन लागू कर दिया। यहां पर संक्रमण और मौत के नए मामलों के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया। संक्रमण को बेहतर तरीके से रोकने के लिए यूनान की तारीफ भी हुई है, क्योंकि यहां पर कोविड-19 के तकरीबन 3,200 मामले आए हैं और 
संक्रमण से 187 लोगों की मौत हुई।
 
व्यापार से जुड़ीं कई गतिविधियों को खोलने की अनुमति के बाद संक्रमण के नए मामले आने पर तुर्की ने इस्तांबुल और अंकारा सहित 3 बड़े शहरों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। चीन की राजधानी बीजिंग में पिछले सप्ताह एक थोक बाजार में कम से कम 158 लोग संक्रमित मिले थे। बुधवार को संक्रमण के 31 मामले 
आए लेकिन गुरुवार को 21 मामले आए।
ALSO READ:  दुनियाभर में 4 लाख 44 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
बहरहाल, अमेरिका ने चीन के नेताओं पर दबाव बढ़ा दिया है कि महामारी के बारे में तथ्यों को वे उजागर करें। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कोविड-19 तथा आगे के दिनों में किसी अन्य महामारी को रोकने के वास्ते पूरी पारदर्शिता और सूचनाएं साझा करने पर जोर दिया।
 
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सायरिल रामाफोसा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चीन-अफ्रीका शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की और उन्हें याद दिलाया कि महामारी से मुकाबले के लिए अफ्रीकी देश कर्ज राहत की मांग कर रहे हैं।
 
अफ्रीका बीमारी नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के प्रमुख जॉन निकागसोंग ने बताया कि अफ्रीकी देश कोरोनावायरस के टीके पर बातचीत के लिए अगले सप्ताह उच्चस्तरीय शिखर सम्मेलन कर रहे हैं। बैठक का मकसद है कि टीके की खोज होने की स्थिति में इन देशों तक भी इसकी पहुंच हो।
 
वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ने के बीच अफ्रीका के 54 देश जांच और चिकित्सा आपूर्ति को लेकर बहुत चिंतित हैं। अमेरिका के जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक वुहान में संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद से 83 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और करीब 4,50,000 लोग जान गंवा चुके हैं।
 
कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में आए हैं। देश में 21 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए और 1,17,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

4 मंत्रियों सहित 9 सदस्यों के इस्तीफे के बाद मणिपुर में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार पर संकट