Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Corona effect : गुजरात सरकार इस वर्ष नहीं मनाएगी नवरात्रि महोत्सव, CM रूपाणी का ऐलान

Corona effect : गुजरात सरकार इस वर्ष नहीं मनाएगी नवरात्रि महोत्सव, CM रूपाणी का ऐलान
, रविवार, 27 सितम्बर 2020 (21:41 IST)
अहमदाबाद। गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सरकार इस साल कोरोनावायरस (Coronavirus)  के मद्देनजर नवरात्रि महोत्सव का आयोजन नहीं करेगी। हालांकि राज्य सरकार ने अभी तक इस बारे में अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है कि क्या 'गरबा' डांस के प्राइवेट आयोजनों को मंजूरी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञापित के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा हर साल आयोजित किए जाने वाला 9 दिवसीय पारंपरिक राज्य स्तरीय नवरात्रि उत्सव नहीं मनाया जाएगा। इस साल कोरोना महामारी की स्थिति से निपटने के लिए यह फैसला किया गया है। यह त्योहार 17 से 25 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाना था।
हर साल अहमदाबाद में जीएमडीसी ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय गरबा समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा की गई थी, जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले वर्ष महोत्सव में हिस्सा लिया था और जीएमडीसी ग्राउंड में 'आरती' की थी। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Coronavirus Vaccine को लेकर सरकार से सवाल पूछने वाले SII के CEO अदार पूनावाला ने की PM मोदी की प्रशंसा