Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कोरोनावायरस से 62 फीसदी मौतें तीन राज्यों में, सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में

कोरोनावायरस से 62 फीसदी मौतें तीन राज्यों में, सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में
, शनिवार, 1 अगस्त 2020 (12:30 IST)
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण महाराष्ट्र, तमिलनाडु और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 हजार 892 लोगों की मौत हुई है, जो देशभर में इस संक्रमण से हुई मौतों का करीब 62.2 प्रतिशत है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण से अब तक 36,511 लोगों की मौत हुई है।
 
कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में इस वायरस के सर्वाधिक 14,994 जबकि दिल्ली में 3963 और तमिलनाडु में 3935 लोगों की मौत हुई है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के रिकॉर्ड 57,117 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,95,988 हो गई। कोरोना के प्रकोप से देश में अब तक 36 हजार 511 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 10,94,374 लोग इससे निजात पा चुके हैं।
 
मराठवाड़ा में 916 नए मामले : महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 916 नए मामलों की पुष्टि की गई तथा इस दौरान संक्रमण से 26 लोगों की मौत हो गई। यहां मरने वालों की संख्या 842 हो गई है तथा अब तक कुल 23,484 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि अब तक 15000 से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
 
औरंगाबाद में छह लोगों की मौत : राज्य के ही औरंगाबाद में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 281 नए मामले सामने आए और 6 वरिष्ठ लोगों की मौत हुई है। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 253 हो गई है और संक्रमितों की संख्या 14 हजार 123 हो गई है।
 
जलगांव में 245 नए मरीज : महाराष्ट्र के ही जलगांव जिले में 245 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 11,103 हो गई। जिले में अब तक 7557 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 3028 सक्रिय मामले हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

NASA की अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेसएक्स के कैप्सूल में समुद्र में उतारने की तैयारी