Coronavirus Live updates : भारत में 19 हजार 700 लोगों की मौत
, सोमवार, 6 जुलाई 2020 (02:46 IST)
नई दिल्ली/ जिनेवा। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण 19 हजार 700 लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख के नजदीक पहुंच चुका है। लगातार तीसरे दिन 20 हजार से ज्यादा मरीज सामने आने से भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा संक्रमितों वाला देश बन गया है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट..
-भारत में 6,97,836 मरीज संक्रमित
-देश में अब तक 19,700 लोगों की मौत
-भारत में 4,24,891 मरीज स्वस्थ हुए
-पूरी दुनिया में 114,96,761 लोग संक्रमित
-दुनियाभर में 5,35,379 लोगों की मौत
-विश्वभर में 65,13,403 मरीज स्वस्थ
-महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 6,555 नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 2,06,619 तक पहुंच गया। 151 और मरीजों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 8,822 हो गई।
-दिल्ली में 2,505 नए मामले आने के साथ कुल आंकड़ा 1 लाख के करीब पहुंच गया है, जबकि इस महामारी से यहां मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,067 हो गई है।
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 1 दिन में सामने आए रिकॉर्ड 24850 नए मामले। पिछले 24 घंटे में 613 लोगों की मौत।
-गुजरात में रविवार को सबसे अधिक 725 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 36,123 हो गए। 18 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मृतक संख्या 1,945 हो गई।
-तमिलनाडु में लगातार चौथे दिन इस वायरस के 4,000 से अधिक नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,11,151 पहुंच गई। 60 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,510 हो गई है।
-गुजरात के अहमदाबाद में कोविड-19 के 177 नए मरीज आने के बाद कुल मामले बढ़कर 21,892 हो गए। 9 नई मौतों के बाद मरने वालों की कुल संख्या 1484 पर पहुंच गई।
-उत्तर प्रदेश में 12 और मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 785 हो गई है। 1,155 नए कोरोना मरीज मिलने से संक्रमितों की संख्या 19756 पर पहुंच गई।
-पश्चिम बंगाल में एक दिन में सबसे अधिक 895 नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 22,126 हो गया। 21 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 757 हो गई।
-मध्यप्रदेश में रविवार को 326 नए मामले सामने आए और कुल संक्रमितों की संख्या 14,930 तक पहुंच गई। 10 और व्यक्तियों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 608 हो गई।
-राजस्थान में कोरोना 9 और मौतों के दर्ज होने के बाद कुल मृतक संख्या 456 हो गई। 632 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 20,164 हो गई।
-आंध्रप्रदेश में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 998 मामले सामने आए, कुल संख्या 18,697 हुई। कोविड-19 से 14 और लोगों की मौत के बाद राज्य में जान गंवाने वालों की संख्या 232 हुई।
-हरियाणा में 5 और लोगों की मौत होने से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 265 हो गई। संक्रमण के 457 नए मामले सामने आने से कोविड-19 के मामले बढ़कर 17,005 हो गए।
-पंजाब में कोरोना से 2 और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 164 हो गई।संक्रमण के 175 नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,283 तक पहुंच गई।
-बिहार में कोरोना के 2 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 90 हो गई है। 404 नए मरीज मिलने से संक्रमितों का आंकड़ा 11,860 हो गया।
-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री बी. जर्नादन पुजारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-कर्नाटक में एक दिन में सबसे ज्यादा 1,925 मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 23,474। रविवार को 37 संक्रमितों की मौत हुई।
-ओडिशा में 469 नए मामले आने के साथ ही संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 9,000 के पार चला गया। इसके अलावा संक्रमण से 2 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 36 हो गई।
-पुडुचेरी में कोविड-19 संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही केंद्र शासित क्षेत्र में संक्रमितों की कुल संख्या 946 हो गई है। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।
-दक्षिण कोरिया में कोविड-19 के 61 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 13,091 पर पहुंच गई है। देश में कोरोना से 283 लोगों की मौत हो चुकी है।
-नेपाल में रविवार को कोरोना वायरस के 293 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 15,784 पहुंच गई है। नेपाल में इस वायरस से अब तक 32 लोगों की मौत हुई है।
-हिमाचल प्रदेश में आईटीबीपी के एक जवान समेत 17 और लोगों में रविवार को कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया। इसके बाद राज्य में कुल मामले 1,064 हो गए।
-झारखंड में कोरोना के 53 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,807 हो गए। 1 नई मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है।
-सिक्किम में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 125 पहुंच गया।
આગળનો લેખ