Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कोरोनावायरस Live Updates : येदियुरप्पा की बेटी भी कोरोनावायरस से संक्रमित, बेटा घर में क्वारंटाइन

कोरोनावायरस Live Updates : येदियुरप्पा की बेटी भी कोरोनावायरस से संक्रमित, बेटा घर में क्वारंटाइन
, सोमवार, 3 अगस्त 2020 (14:43 IST)
नई दिल्ली। देश में एक दिन में कोविड-19 के 52,972 मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 18,03,695 हुए, मृतकों की संख्या बढ़कर 38,135 हुई। देश में 5,79,357 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 11,86,203 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।  कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...

02:50 PM, 3rd Aug
-मिजोरम सरकार ने निर्णय किया है कि कोरोना वायरस से संक्रमित सुरक्षा कर्मियों और अन्य नागरिकों को राज्य में अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में रखा जाएगा।

02:39 PM, 3rd Aug
-कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की एक बेटी भी कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाई गई हैं और उन्हें भी उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनके पिता का इलाज चल रहा है।
-मुख्यमंत्री के छोटे बेटे बी वाई विजयेंद्र ने कहा कि उन्हें एहतियात के तौर पर 7 दिन के लिए घर में पृथक-वास में रहने को कहा गया है।
-विजयेंद्र ने ट्वीट किया, संदेशों एवं प्रार्थनाओं के लिए सभी का शुक्रिया। मेरे पिता बी एस येदियुरप्पा ठीक हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं जिनका कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है। एहतियात के तौर पर, मैं अगले सात दिन के लिए घर में पृथक-वास में रहूंगा।


12:54 PM, 3rd Aug
-कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्होंने खुद को अपने घर पर पृथक कर लिया है।

11:52 AM, 3rd Aug
-ओडिशा में कोविड-19 से दस और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या दो सौ के पार पहुंची। संक्रमण के 1,384 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 36,297 हुई।

10:17 AM, 3rd Aug
-देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 52972 नए मामले सामने आए, 771 लोगों की मौत। अब तक 18,03,696 कोरोना संक्रमित। इनमें से 5,79,357 एक्टिव मामले, 1,186,203 स्वस्‍थ और 38,135 लोगों की मौत। 
-भारत में अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच। रविवार को 3,81,027 टेस्ट किए गए। 

09:22 AM, 3rd Aug
-सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच करने आई बिहार पुलिस की टीम का नेतृत्व करने मुंबई आए पटना एसपी बिनय तिवारी को BMC ने जबरन क्वारंटाइन किया।


09:07 AM, 3rd Aug
कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में गृह मंत्री Amit Shah

-भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोविड-19 के टीके के देश में दूसरे व तीसरे चरण के मानव परीक्षण के लिये सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को मंजूरी दे दी है।
-हरियाणा सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस साल रक्षाबंधन पर हरियाणा रोडवेज की बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा नहीं देने का फैसला किया है।


09:07 AM, 3rd Aug
-ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 541 मौतें सामने आने के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 94,000 हो गई है।
-ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों कोरोनावायरस के 744 नए मामले, अब तक 3,04,695 लोग कोरोना संक्रमित


09:06 AM, 3rd Aug
-बिहार में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,762 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 57,270 तक पहुंच गई।
-हिमाचल प्रदेश में रविवार को 69 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिनमें से 11 सैन्य बलों के जवान हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दिग्विजय ने राम मंदिर शिलान्यास की तिथि को फिर बताया अशुभ मुहुर्त, मोदी से इसे टालने का किया अनुरोध