Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कोरोनावायरस Live Updates : तेलंगाना में कोरोना के 1,763 नए मामले, 8 और लोगों की मौत

कोरोनावायरस Live Updates : तेलंगाना में कोरोना के 1,763 नए मामले, 8 और लोगों की मौत
, बुधवार, 19 अगस्त 2020 (15:23 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस संक्रमण से ठीक हुए मरीजों की संख्या 20 लाख के आंकड़े को पार कर गई। रिकवरी दर भी बढ़कर 73 प्रतिशत से ज्यादा हुई। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...


04:07 PM, 19th Aug
-चामराजनगर विधानसभा के पूर्व विधायक सी गुरुस्वामी का कोविड-19 के इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मैसूरु के एक अस्पताल में बुधवार को निधन हो गया।
 

03:22 PM, 19th Aug
-हांगकांग ने एक उड़ान में कुछ यात्रियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद एअर इंडिया की उड़ानों पर अगस्त महीने के आखिर तक रोक लगा दी है। वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
 
-केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कोविड-19 से संक्रमित पाए गए उत्तर प्रदेश के के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग के संपर्क में आने के बाद पृथक-वास में रहने का निर्णय लिया है।

01:04 PM, 19th Aug
-तेलंगाना में कोविड-19 के 1,763 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 95,700 हो गए। वहीं आठ और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 719 हो गई है।

12:17 PM, 19th Aug
-राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 908 हो गई, वहीं राज्य में 699 नए संक्रमित मिले हैं।
-राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 64,676 हो गई जिनमें से 14,684 रोगी उपचाराधीन हैं।

10:43 AM, 19th Aug
-तेलंगाना में 1763 नए मामले सामने आए, 8 की मौत। राज्य में अब तक 95,700 कोरोना संक्रमित।
-इनमें से 20,990 एक्टिव, 73,991 स्वस्थ, 719 की मौत।

10:38 AM, 19th Aug
-24 घंटे में देशभर में 58 हजार 895 लोग रिकवर भी हुए।

09:35 AM, 19th Aug
-भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के 64,531 नए मामले सामने आए, 1092 की मौत
-संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,67,273 हुई। इनमें से 6,76,514 एक्टिव मामले, 20,37,870 स्वस्थ और 52,889 की मौत।
webdunia


09:24 AM, 19th Aug
-18 अगस्त को देश में 8,01,518 सेम्पल्स की जांच, अब तक देश में 3,17,42,782 सेम्पल्स की जांच की गई।

09:14 AM, 19th Aug
-ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खुर्दा, कटक, सुंदरगढ़ और रायगढ़ में कोविड-19 से निपटने के लिए अधिकारियों को क्षेत्र-आधारित रणनीति अपनाने का निर्देश दिया है।
-इन जिलों में हाल ही में कोविड-19 के मामले काफी बढ़े हैं। राज्य में 20,388 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जिनमें से 32 प्रतिशत लोग इन चार जिलों के हैं।
-ओडिशा में कोविड-19 के 64,533 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 45,315 मरीज ठीक हो चुके हैं और 362 की लोगों की जान गई है।

08:12 AM, 19th Aug
Coronavirus India Update: भारत में कोरोनावायरस Vaccine पर तीसरे चरण का ट्रायल

08:09 AM, 19th Aug
-उत्तरप्रदेश में कोरोना से 1 दिन में सबसे ज्यादा 77 की मौत, 4,336 नए मामले सामने
-दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1.54 लाख हुई, अब तक 4,226 मरीजों की मौत
 

08:09 AM, 19th Aug
-नेपाल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,000 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 28,000 से अधिक हो गई। बढ़ते मामलों को देखते हुए काठमांडू घाटी में एक सप्ताह के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

08:08 AM, 19th Aug
-हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 61 नए मरीज सामने आए जिनमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के 12 सुरक्षाकर्मी और एक चालक तथा एक भाजपा विधायक भी शामिल हैं।
-विश्व चैम्पियन मुक्केबाज सरिता और उनके पति Corona से संक्रमित।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Weather Update: मप्र में जबलपुर और सागर संभाग में भारी बारिश के आसार