Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कोरोनावायरस Live Updates : तेलंगाना में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,451 नए मामले

कोरोनावायरस Live Updates : तेलंगाना में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,451 नए मामले
, शनिवार, 17 अक्टूबर 2020 (12:45 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्‍या तेजी से कम हो रही है। 1.5 माह में पहली बार 8 लाख से नीचे पहुंचे कोरोना के एक्टिव मामले। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...


01:34 PM, 17th Oct
-ओडिशा में 2,196 और लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद शनिवार को संक्रमितों की कुल संख्या 2,66,345 हो गई।
-बीजू जनता दल के राज्यसभा सदस्य प्रसन्ना आचार्य भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उन्हें बरगढ़ जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
-ओडिशा में फिलहाल 23,786 रोगियों का इलाज चल रहा है। 2,41,385 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

12:46 PM, 17th Oct
-तेलंगाना में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,451 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 2.20 लाख हो गए।
-विश्वभर में कोरोनावायरस से 11.03 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है 3.92 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।
 

11:13 AM, 17th Oct
-मिजोरम में कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,245 हो गई।
-भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 16 अक्टूबर तक 9,32,54,017 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से शुक्रवार को 9,99,090 नमूनों की जांच की गई।

10:36 AM, 17th Oct
-कोरोना वायरस महामारी के कारण छह महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद प्रसिद्ध अयप्पा मंदिर को शनिवार सुबह श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया और कुछ लोगों ने दर्शन भी किए जो मास्क पहने थे और कोविड-19 नहीं होने संबंधी जांच रिपोर्ट साथ में लिए हुए थे।
-मंदिर को मासिक पूजा के लिए शुक्रवार शाम को खोला गया था, लेकिन श्रद्धालुओं को शनिवार को मलयाली महीने ‘तुलम’ के पहले दिन से मंदिर में दर्शन की अनुमति दी गई है।
-श्रद्धालु 21 अक्टूबर तक मंदिर में पूजा-अर्चना कर सकेंगे।
-जिन श्रद्धालुओं के पास कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट नहीं है, उन्हें निलक्कल में रैपिड एंटीजन जांच करानी होगी।
 

09:28 AM, 17th Oct
-भारत में कोविड-19 के 62,211 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 74,32,680 तक पहुंच गए।
-837 और मरीजों की मौत के बाद देश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,12,998 हो गई।
-देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,95,087 है, 65,24,595 लोग अब तक बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
webdunia


09:01 AM, 17th Oct
-कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 80 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। 2,18,137 लोगों की मौत।
-अमेरिका में पिछले एक महीने से भी कम समय के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 लाख से बढ़कर 80 लाख हुई।

09:01 AM, 17th Oct
-पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
-स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि घोष को हल्का बुखार था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
-अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि घोष को 102 डिग्री बुखार है और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। उनका ऑक्सीजन का स्तर सामान्य है। चिंता की कोई बात नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

चुनावी सरगर्मियों के बीच अमेरिका में 80 लाख से ज्यादा Corona संक्रमित