नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 10,549 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 45 लाख 55 हजार 431 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 1,10,133 हो गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 488 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,67,468 हो गई। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या में 193 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.33 प्रतिशत है।
इस बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना से आने वाले या इन देशों के रास्ते आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी स्क्रीनिंग और जांच की जाए। इन देशों में कोरोनावायरस के गंभीर जनस्वास्थ्य प्रभावों वाले नए स्वरूप के सामने आने की सूचना है।
कोरोना संक्रमण के समाप्ति के दावों के बीच गुरुवार को एक बार फिर उत्तराखंड के देहरादून में दो स्थानों पर आशा के विपरीत, बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद लॉकडाउन घोषित कर दिया गया। संक्रमित लोगों में भारतीय वन सेवा (IFS) के 12 अधिकारी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।