Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भारत में कोरोना के 1,054 नए मामले, अब तक कुल 98.76 प्रतिशत मरीज स्वस्थ

भारत में कोरोना के 1,054 नए मामले, अब तक कुल 98.76 प्रतिशत मरीज स्वस्थ
, रविवार, 10 अप्रैल 2022 (10:31 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,054 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,35,271 हो गई, जबकि 29 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,685 पर पहुंच गई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 11,132 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 233 की कमी आई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है।
 
आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.25 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.23 प्रतिशत है। देश में अब तक कुल 4,25,02,454 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में कोविड-19 रोधी टीकों की 185.7 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं। आज से देश में 18 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना की प्रिकॉशन डोज भी लगाई जा रही है। दूसरे डोज के 9 माह बाद प्रिकॉशन डोज लगवाई जा सकती है।
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

यूपी में बढ़ी 10 प्रतिशत स्कूल फीस, स्टेशनरी से लेकर स्कूल शू तक सब महंगा