Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Bihar CoronaVirus Update : बिहार में भयावह हालात, भाजपा विधान परिषद सदस्य की कोरोना से मौत, 28 हजार से ज्यादा मामले

Webdunia
मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (23:43 IST)
पटना/नई दिल्ली। बिहार में कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा रफ्तार से बढ़ता जा रहा है। बढ़ते मामलों को लेकर विपक्षी पार्टियां नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर हैं। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 11 लोगों की मौत हो गई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के भयावह हालात ने 'सुशासन' का पर्दाफाश कर दिया है।
 
विधान परिषद सदस्य की मौत : बिहार में भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य सुनील कुमार सिंह की कोरोनावायरस से मौत हो गई है। वे पटना एम्स में भर्ती थे। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सुनील कुमार सिंह के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि दरभंगा से आने वाले एमएलसी सुनील कुमार सिंह कोरोना से पीड़ित थे और पटना एम्स में उनका इलाज चल रहा था। आज शाम अचानक हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई है। उनकी मौत से भाजपा परिवार और व्यक्तिगत तौर पर मैं मर्माहत हूं।
 
अब तक 198 लोगों की मौत : बिहार में सोमवार को शाम 4 बजे से मंगलवार को 4 बजे तक कोरोनावायरस संक्रमण के 1109 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अब तक इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 28564 हो गए हैं। 
 
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में तीन, भोजपुर एवं लखीसराय में दो-दो तथा भागलपुर, मुजफ्फरपुर, नालंदा एवं सारण जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 198 हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 10303 नमूनों की जांच की गई और कोरोनावायरस संक्रमित 1206 मरीज ठीक हुए। 
कहां कितने मामले : पटना जिला के 4024, भागलपुर के 1780, मुजफ्फरपुर के 1267, सिवान के 1121, नालंदा के 1107, बेगूसराय के 1090, गया के 987, रोहतास के 983, पश्चिम चंपारण के 888, नवादा के 860, मुंगेर के 845, समस्तीपुर के 821, भोजपुर के 784, सारण के 752, मधुबनी के 717, खगडिया के 701, पूर्वी चंपारण के 677, गोपालगंज के 640, वैशाली के 627, पूर्णिया के 585, कटिहार के 578, दरभंगा के 540, सुपौल के 524, जहानाबाद के 505, लखीसराय के 499, बक्सर के 497, औरंगाबाद के 494, सहरसा के 416, बांका के 399, जमुई के 392, मधेपुरा के 382, किशनगंज के 370, शेखपुरा के 348, कैमूर के 315, अररिया के 300, अरवल के 292, सीतामढी के 277 तथा शिवहर जिले के 180 मामले शामिल हैं। 
महामारी की स्थिति नाजुक : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में कोरोना वायरस के तेजी से पैर पसारने को लेकर मंगलवार को प्रदेश की जदयू-भाजपा सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि वहां की स्थिति ने ‘सुशासन’ का पर्दाफाश कर दिया है।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि बिहार में कोरोना महामारी की स्थिति नाज़ुक है और राज्य सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। अस्पताल वार्ड में लावारिस शव का पड़े होना बिहार सरकार के ‘सुशासन’ का पर्दाफाश करता है।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

मां जिंदा हो जाएगी इस उम्‍मीद में सड़कर कंकाल बनी लाश की पूजा कर रहा था बेटा, ये कहानी सुनकर रूह कांप जाएगी

प्रियंका गांधी के रोड शो की भीड़ असली या फर्जी? भाजपा उम्मीदवार नव्या ने लगाया सनसनीखेज आरोप

बुधनी और विजयपुर उपचुनाव में बागी और भितरघात भाजपा और कांग्रेस की बड़ी चुनौती

एक और प्रवासी श्रमिक को गोली मारी, प्रवासियों व कश्मीरी पंडितों में दहशत का माहौल

ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर हादसा, कार नाले में गिरी, मां-बेटे सहित 5 की मौत

આગળનો લેખ
Show comments