Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Corona Live Updates : दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 87 हजार के पार, 14 लाख से ज्यादा संक्रमित

Corona Live Updates : दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 87 हजार के पार, 14 लाख से ज्यादा संक्रमित
, गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (01:20 IST)
नई दिल्ली। दुनियाभर में घातक कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से रात 1.20 बजे तक मिले आंकड़ों के अनुसार 87 हजार 616 लोग मौत के आगोश में चले गए हैं जबकि 14 लाख 96 हजार 335 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। ब्रिटेन में एक ही दिन में रिकॉर्ड 938 लोगों की मौत हो गई। अच्छी बात यह भी है कि कोरोना वायरस संक्रमण से 3 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी..

-पाकिस्तान में कोविड-19 के मामले बढ़कर 4,183 हुए
-प्रधानमंत्री इमरान खान ने हालात बदतर होने का डर जताया
-24 घंटे में 4 मरीजों की मौत के साथ ही अब तक 58 मरीजों की मौत हो चुकी है
-पाकिस्तान में 467 मरीज ठीक हुए, 25 अन्य मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है
-पाकिस्तान में कोरोना सुरक्षा उपकरण की मांग करने वाले दर्जनों डॉक्टर गिरफ्तार  . 

-ब्रिटेन में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से रिकॉर्ड 938 लोगों की मौत 
-ब्रिटेन में जानलेवा कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 7000 के पार 
-7 अप्रैल शाम 5 बजे तक ब्रिटेन में अस्पताल में भर्ती 7,097 लोगों की मौत

-कोरोना वायरस के कारण यूरोप में मृतकों की संख्या 60,000 तक पहुंची
-पिछले 24 घंटों में फ्रांस में कोरोना वायरस से 541 लोगों की मौत
-सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण से 31 साल के भारतीय की मौत
 
-कोरोना वायरस: पुणे में 8 और लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या बढ़कर 16 हुई
-पुणे के ससून जनरल अस्पताल में सबसे ज्यादा 5 मरीजों ने दम तोड़ा
 
-दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 669 हुए
-दिल्ली में कुल 669 केस में से अकेले 426 मामले निजामुद्दीन मरकज से संबंधित
-मुंबई के धारावी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हुई, अब तक 2 लोगों की मौत
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 383 पर पहुंची 
-मध्यप्रदेश में 72 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 385 हुई, 29 की मौत
-मध्यप्रदेश के बड़वानी में बुधवार को मिले कोरोना वायरस संक्रमण के 9 नए मरीज
 
-मिस इंग्लैंड भाषा मुखर्जी डाक्टर के रूप में काम करने के लिए ब्रिटेन लौटीं
-मुखर्जी पूर्वी इंग्लैंड में एक अस्पताल में एक चिकित्सक के रूप में एनएचएस से जुड़ी
-पेशे से चिकित्सक भाषा मुखर्जी ने अपना बचपन कोलकाता में बिताया था 
-2019 में मिस इंग्लैंड बनने के बाद मुखर्जी मानवतावादी कार्यों के लिए वर्ल्ड टूर पर थीं
 
-गुजरात में कर्फ्यू के बीच मस्जिद में नमाज अदा करने आए 7 लोग गिरफ्तार 
-गुजरात के वडोदरा शहर में नमाज अदा करने के लिए इकठ्ठा हुए थे 7 लोग
-पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामले 106, कर्फ्यू बढ़ाने के बारे में कोई फैसला नहीं
 
-कोरोना वायरस: पुणे में 8 और लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या बढ़कर 16 हुई
-कोविड-19 के दो नए मामलों के साथ पश्चिम बंगाल में आंकड़ा 92 पर पहुंचा
-इंदौर में पुलिस कर्मी पर पथराव के 4 मुख्य आरोपियों के खिलाफ रासुका
-दो-दो आरोपियों को जबलपुर और सतना की जेलों में कैद किए जाने के आदेश
-बांग्लादेश में कोरोना से मृतकों की संख्या 20 हुई, मदद के लिए चीन से लगाई गुहार 
 
-इंदौर में Corona से 6 लोगों की मौत, 40 नए मरीज सामने आए
-इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 213 हुई
-अकेले इंदौर में कोरोना वायरस और अन्य बीमारियों की वजह से 21 लोगों की मौत 
-14 जिलों में फुल लॉकडाउन, भोपाल, उज्जैन, इंदौर अब फुल सील
webdunia
-ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक करीब 4000 लोगों की मौत
-ईरान में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 121 और लोगों की मौत
-पिछले 24 घंटे में ईरान में कोविड-19 संक्रमण के 1997 के नए मामले सामने आए
-ईरान में कोरोना वायरस की महामारी के मामले बढ़कर 64,586 पर पहुंचे 
 
-आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई पहली मौत
-एएसएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड-19 की 76 वर्षीय मरीज की मौत
-आगरा में बुधवार तक 65 लोग में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
-दिल्ली से लौटने वाले तबलीगी जमात के सदस्य मानव बम जैसे : फडणवीस
-केरल में कोविड-19 के 9 नए मामले, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 345
-जम्मू कश्मीर में कोरोनासंक्रमण के 33 नए मामले, कुल मामले बढ़कर 158 हुए
 
-महाराष्ट्र में कोविड-19 के 117 नए मामले सामने आए, आंकड़ा 1135 पहुंचा
-उप्र में कोरोना संक्रमण के 343 मामले, 15 जिलों के हॉटस्पॉट हुए सील
-कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भीषण आर्थिक मदी में जा सकती है
-कोरोना वायरस का टीका विकसित करने में सहयोग कर सकते हैं भारत व चीन 
 
-इंडिगो ने 30 अप्रैल तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को स्थगित किया
-जेपी समूह ने कोरोना की लड़ाई में 4.22 करोड़ रुपए का योगदान दिया
-प्रधानमंत्री ने लोगों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील की
 
-शीर्ष न्यायालय ने केंद्र को कोविड-19 जांच मुफ्त करने के लिए निर्दिष्ट प्रयोगशालाओं को निर्देश जारी करने कहा
-उच्चतम न्यायालय ने निर्दिष्ट सरकारी प्रयोगशालाओं या निजी लैब में कोविड-19 जांच मुफ्त करने का निर्देश दिया
webdunia
-स्पेन में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस से 757 लोगों की मौत
-757 लोगों की मौत स्पेन में मरने वालों की संख्या 14,555 तक पहुंची
-इटली के बाद सबसे अधिक प्रभावित स्पेन में संक्रमितों की संख्या 1,46,690 हुई
 
-भारत में कोरोना के मामले बढ़कर 5194 हुए, मौत का आंकड़ा 149 पर पहुंचा 
-तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 48 और मामले सामने आए
-तमिलनाडु में कुल मामले बढ़कर 738 हुए, मृतकों की संख्या 8 
 
-कर्नाटक में कोविड-19 से एक और शख्स की मौत, मृतक संख्या 5 हुई
-उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 343 पर पहुंची
-यूपी में 343 मरीजों में से 187 तबलीगी जमात से जुड़े मामले
-उप्र में 26 लोग उपचार के बाद संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर गए 
webdunia
-आईआईटी खड़गपुर ने पीएम केयर्स फंड में दिया 1 करोड़ रुपए का दान
-कोरोना की रोकथाम में  टाटा पावर ने 1.20 लाख मास्क की आपूर्ति की
-नौकरी की पेशकश रद्द होने से प्रभावित छात्रों के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाएंगे IIT
 
-दिल्ली के चिड़ियाघर में 24 घंटे जानवरों की निगरानी, फिलहाल सभी स्वस्थ
-एस्सार फाउंडेशन देगा साढ़े बारह लाख भोजन के पैकेट और चिकित्सा सामग्री
-एसबीआई के अर्थशास्त्रियों के मुताबिक 3 लाख करोड़ रुपए के अतिरिक्त पैकेज की जरूरत
 
-फिल्म निर्माता करीम मोरानी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
-करीम की बेटियां जोया और शाजा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं
webdunia

-ब्रिटेन के प्रधानमंत्री  बोरिस जॉनसन ने लगातार दूसरी रात आईसीयू में बिताई
-स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार जॉनसन की हालत स्थिर है और वे प्रसन्नचित्त हैं
-ब्रिटेन में 55,000 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं और 6,200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई 
-यूरोप में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या 7,50,000 के पार
 
- राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार दोपहर तक बढ़कर 363, इसमें 20 नए मामले शामिल।
-अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर में 12, बीकानेर में 6 व जोधपुर तथा बांसवाड़ा में एक-एक नया मामला आया है।
- उत्तर प्रदेश में बड़े रहे करोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार में 15 जिलों को पूरी तरह से सील करने में मन बना लिया है। आज रात 12 बजे के बाद उत्तर प्रदेश के 15 जिले पूरी तरीके से सील कर दिया जाए।
- उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को सुझाव दिया कि केन्द्र को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिसमें कोविड-19 की जांच करने वाली निजी प्रयोगशालायें जनता से मनमानी कीमत नहीं वसूलें ओर सरकार ऐसे परीक्षणों की फीस का भुगतान इन लैब को करें।
webdunia
- वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों का पता लगाने के लिये एक नया ब्लूटूथ विकसित किया है, जो किसी व्यक्ति की निजता की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखते हुए इस महामारी के प्रसार का विश्लेषण करने में विशेषज्ञों की मदद करेगा।
- हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में कोरोना के नौ और मामलों की पुष्टि होने का बाद प्रशासन ने बुधवार को कर्फ्यू में कोई ढील नहीं देने का फैसला किया।
- कोविड-19 के बढ़ते खतरे को भांपते हुए केंद्र सरकार ने महामारी से निपटने के विभिन्न कामों में जुटे अग्रिम पंक्तियों के कर्मचारियों की जगह लेने के लिए एक ‘बड़े बल’ के गठन का फैसला किया है। इस बल को सरकार ऑनलाइन प्रशिक्षण देगी।
- कोविड-19 के बढ़ते खतरे को भांपते हुए केंद्र सरकार ने महामारी से निपटने के विभिन्न कामों में जुटे अग्रिम पंक्तियों के कर्मचारियों की जगह लेने के लिए एक ‘बड़े बल’ के गठन का फैसला किया है। इस बल को सरकार ऑनलाइन प्रशिक्षण देगी।
- अपने घरों से बाहर निकलते समय लोगों को मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए : उद्धव ठाकरे
- अमेरिका के मशहूर लोक गायक जॉन प्राइन का निधन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद आई दिक्कतों की वजह से हो गया। वह 73 साल के थे।
 
- मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आए एक और मरीज की मौत का मामला बुधवार को सामने आया। इसके बाद शहर में कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 16 पर पहुंच गई।
- भारतीय अमेरिकी की दवा कंपनी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन सल्फेट की 34 लाख गोलियां दान करेगी
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी की मिशिगन राज्य की सांसद ने कोरोना वायरस से जान बचने का श्रेय हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को दिया है।
- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मंगलवार देर रात एक और जमाती कोरोना वायरस से संक्रमित मिला और इसके साथ ही जिले में इस महामारी के मामलों की संख्या छह हो गई है।
- स्विट्जरलैंड की तरफ से 100 से अधिक मैच खेलने वाले पूर्व आइस हाकी खिलाड़ी रोजर चापोत का कोविड-19 बीमारी के कारण निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।
- उरुग्वे के तट पर एक क्रूज पोत पर सवार 217 लोगों में से करीब 60 प्रतिशत लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जहाज पर सवार लोगों में से ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और अमेरिका के हैं।
- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सभी सांसदों के साथ बुधवार को कोरोना वायरस पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा करेंगे।
- भारतीय रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 21 पैसे गिरकर 75.85 पर पहुंच गया। इस दौरान देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण लंबे समय तक अनिश्चितता जारी रहने की आशंका से निवेशक चिंतित दिखे।
- कोरोना वायरस के प्रकोप से न्यूयॉर्क शहर में मरने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 3,200 से अधिक हो गई, जो 9/11 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले में मारे गए लोगों की संख्या से भी अधिक।
- धारावी में कोरोना वायरस के दो और मामले आए, मुंबई की इस मलिन बस्ती में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9।
- गुजरात में कोविड-19 के चार नए मामले, कुल 179 मामले।
- पुणे में 2 और लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत। इसके साथ ही इस जिले में इस महामारी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 10 हो गई।
- कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 149 हुई, संक्रमित लोगों की संख्या 5,194 पर पहुंची : स्वास्थ्य मंत्रालय
- पराग्वे के एक जज ने ब्राजील के दिग्गज फुटबालर रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को पुलिस हिरासत से रिहा करने और आसुनसियोन के एक होटल में नजरबंद रखने का आदेश दिया है।
- कोविड-19: अमेरिका में मृतकों की संख्या 12 हजार के पार, ट्रम्प ने कहा, आशंका के मुकाबले कम मौत हुईं।
- महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना पॉजिटिव की मौत, शहर में इस महामारी से अब तक 9 की मौत 
- पुलित्जर पुरस्कार बोर्ड इस साल के विजेताओं की घोषणा को स्थगित करेगा क्योंकि बोर्ड के कुछ सदस्य वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप की खबरें करने में व्यस्त हैं। 
- जॉन होपकिन्स यू‍निवर्सिटी  के अनुसार, अमेरिका में पिछले 24 घंटों में लगभग 2000 की मौत।
 
- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने WHO की फंडिंग रोकने की धमकी दी
- ट्रंप ने कहा है, 'विश्व स्वास्थ्य संगठन को अमेरिका से बड़े पैमाने पर धन मिलता है। मैंने चीन के लिए यात्रा पर बैन लगाया तो वो मुझसे असहमत थे और उन्होंने मेरी आलोचना की। ऐसा लग रहा है कि चीन पर उनका ध्यान ज्यादा है। हम डब्ल्यूएचओ पर खर्च की जाने वाली धनराशि पर रोक लगाने जा रहे हैं।
- चीन के वुहान शहर से 76 दिन बाद लॉकडाउन हटा दिया गया।
- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से राज्य की 200 महिलाओं की मदद करने का आग्रह किया है।
- अफगानिस्तान में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत मंगलवार को अफगानिस्तान के हेरात प्रांत के अपने वाणिज्य दूतावास के कई अधिकारियों को देश वापस ले लाया।
 
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को जेल के बंदियों से बातचीत कर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपाय सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
- कोरोना वायरस से संघर्ष में देश के नागरिक आगे बढ़कर योगदान दे रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के एक 15 वर्षीय गोल्फर ने भी अपनी ट्रॉफियां बेचकर पीएम केयर्स फंड में योगदान दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दिल्ली में Corona से अत्यधिक प्रभावित 20 इलाके सील, घर से निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य