जानलेवा कोरोना वायरस (Corona Virus) से लगातार मौतों की खबरों से दिल दहल गया है। गुरुवार रात को इटली में 1 दिन में कोरोना वायरस से 919 लोगों की मौत से कोहराम मच गया, जबकि स्पेन में 24 घंटों में 769 लोगों की मौत हो गई। दुनियाभर में अब तक यह वायरस 26 हजार 368 लोगों को मौत के आगोश में ले जा चुका है जबकि पूरी दुनिया में 5 लाख 78 हजार 834 लोग संक्रमण के शिकार हैं। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी...
-इटली में एक दिन में रिकॉर्ड 919 लोगों की मौत से मचा कोहराम
-कोरोना वायरस संक्रमण के बाद 69 साल के हॉलीवुड अभिनेता मार्क ब्लूम का निधन
-स्पेन में कोरोना से मचा हाहाकार, 24 घंटे में 769 और लोगों की मौत
-जानलेवा कोरोना वारयस से स्पेन में मृतकों की संख्या 4,858 हुई
-दुनियाभर में कोरोना वायरस से इटली के बाद स्पेन में सबसे अधिक मौतें हुई है
-स्पेन में अभी भी 64 हजार 59 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं
-इंदौर में कोरोना वायरस के 3 और 1 उज्जैन का 1 मरीज सामने आया
-अब इंदौर के कोयला बाखल, श्रीनगर कांकड़ और गुमाश्ता नगर भी संवेदनशील
-अमेरिकी विमान वाहक जहाज पर कोराना वायरस मामले बढ़े
-ट्रंप ने कहा, वायरस के खतरे के लिए संघीय सरकार बना रही है नई Guide line
-अमेरिकी कांग्रेस (संसद) 2,200 अरब डॉलर के पैकेज को शुक्रवार को मंजूरी दे सकती है
-डाटा चुराने के लिये कोरोना वायरस मालवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैकर
-मालवेयर डिवाइस से बैंक खाते की जानकारियां और पासवर्ड समेत गोपनीय डाटा की चोरी
-मध्यप्रदेश में तत्काल प्रभाव से सारी देशी व विदेशी शराब की दुकानें बंद करने के आदेश
-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को जारी किए आदेश
-मध्यप्रदेश में शराब बनाने वाली फैक्ट्रियां बनाएंगी सेनिटाइजर और स्पिरिट
-मध्यप्रदेश में कुल 29 लोग संक्रमित, इनमें से 2 की मौत
-भोपाल, इंदौर, खंडवा एवं उज्जैन के 6 और मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि
-संक्रमित 27 लोगों में से 12 लोग इंदौर, 8 जबलपुर, 3 भोपाल, 2 शिवपुरी, 2 उज्जैन, 1 खंडवा और 1 ग्वालियर से
-कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते नीट 2020 और जी मेन परीक्षाएं भी स्थगित
-मानव संसाधन मंत्रालय ने परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया
-अब ये परीक्षाएं मई के अंतिम सप्ताह में आयोजित होंगी
-ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैन्कॉक कोरोना वायरस से संक्रमित
-जबलपुर में कोराना वायरस से संक्रमितों की संख्या 8 हुई
-मुकेश अग्रवाल के संपर्क में आने वाले 2 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
-दोनो पॉजिटिव जबलपुर के मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
-कोरोना वायरस से मुंबई में 85 वर्षीय डॉक्टर की मौत
-महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नए केस
-केरल में एक दिन में कोरोना के 39 नए केस सामने आए, कुल संक्रमण संख्या 164
-ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी Corona Virus से संक्रमित हुए। इससे पहले ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना वायरस के शिकार हो चुके हैं। जॉनसन ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
-विदेश से 2 महीने में भारत लौटे 15 लाख यात्रियों की वास्तविक निगरानी नहीं हो सकी
-8 जनवरी से 23 मार्च के बीच विदेश से आए सभी की निगरानी करने की जरूरत
-महाराष्ट्र के सांगली जिले में और 12 लोग कोरोना वायरस की चपेट में
-बैंक शाखाएं बंद होने की खबरें झूठी, खुले हैं ग्राहक सेवा केंद्र
-भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 75 नए मामले आए
-सचिन तेंदुलकर ने कोविड-19 से निपटने के लिये 50 लाख रुपए दान दिए
-ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण से और 144 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 2,378 पहुंची
-शी ने ट्रंप से कहा, वायरस के खिलाफ जंग में चीन और अमेरिका को एकजुट होना होगा
-पाकिस्तान ने मेडिकल उपकरणों के लिये चीन से लगी सीमा खोली
-पिछले 24 घंटे में 75 मामले, 4 लोगों की कोरोना पर राष्ट्रीय टास्क फोर्स बनी, 30 हजार अतिरिक्त वेंटीलेटर खरीदेंगे।
-दक्षिण कन्नड़ जिले के डिप्टी कमिश्नर बी. रूपेश ने कहा कि जिले में एक 10 माह के बच्चे को भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है।
-नोएडा में दो महिलाओं, ग्रेटर नोएडा में एक पुरुष के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 17 हुई।
-कोविड-19 के रोगियों का इलाज कर रहे चिकित्सा कर्मियों के बीमा पर विचार कर रही महाराष्ट्र सरकार।
-श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपए दान किए।
-मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपए दान किए।
-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि अब तक हम 224 रैन बसेरों में 20,000 लोगों को खाना खिला रहे थे। आज से हम 325 स्कूलों के अंदर लंच और डिनर दोनों देंगे और रैन बसेरों में भी खाना बढ़ाएंगे।
-बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार की नमाज़ अपने घर पर ही अदा की।
-दिल्ली की जामा मस्जिद में कुछ ही लोगों ने शुक्रवार की नमाज़ अदा की।
-गुजरात स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के 44 मामले हैं और इससे 3 मौतें हो चुकी हैं।
-पुणे जिले में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है, जिनमें से 10 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। नायडू अस्पताल में भर्ती दो और मरीज़ों का दोबारा किया गया कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है। उन दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
- तमिलनाडु में 6 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, कुल संख्या 35 पर पहुंची
- गोवा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मडगांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्मों का इस्तेमाल बेघर लोगों को आसरा देने के लिए करेगा।
- गृह मंत्रालय ने राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाइ्र में लॉकडाउन के दौरान होटल, हॉस्टल, किराये के आवास चलते रहें और उन्हें जरूरी सामान की आपूर्ति होती रहे।
- इंडिगो के बाद, गो एयर ने कहा कि उसने सरकार को आपात सेवाओं, नागरिकों को अन्य देशों से निकालने के लिए विमान, क्रू सदस्यों को उपलब्ध कराने की पेशकश की है।
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कोरोना वायरस संकट पर अब तक कोई चर्चा नहीं, अध्यक्षता चीन के पास
-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटी) ने कोरोना महामारी को देखते हुए स्नातकोत्तर और पीएचडी के दाखिले के लिए अंतिम तारीख 20 अप्रैल कर दी है।
- नागर विमानन महानिदेशालय ने उन पायलटों के लाइसेंस की अवधि 90 दिन के लिए बढ़ा दी है, जिनके लाइसेंस का नवीकरण होने वाला था।
- भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) दवा और चिकित्सकीय उपकरणों की आपूर्ति करने वाले लघु और मध्यम उद्योगों को 50 लाख रुपये तक ऋण उपलब्ध कराएगा। कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए सिडबी ने शुक्रवार को यह मदद उपलब्ध कराने की घोषणा की
-महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर राज्य की जेलों में 7 साल अथवा उससे कम की कैद की सजा काट रहे 11000 कैदियों को पैरोल पर रिहा करने का आदेश दिया है।
- केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के अब तक 39 मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि 100 केस से ज्यादा बढ़े तो तैयारी बढ़ानी होगी। 1000 केस रोज के लिए भी तैयार, पर ऐसा ना हो। दिल्ली में स्थिति नहीं बिगड़े। 20,000 लोगों को खाना खिला रहे हैं। कम से कम 4 लाख लोगों को रोज खाना खिलाएंगे।
- बिहार में कोरोनो वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 9 हुई।
- विदर्भ में 5 लोग संक्रमित, पिंपरी चिंचवाड़ में 3 मरीज हुए स्वस्थ।
- रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि वित्तीय बाजार की स्थिरता और आर्थिक वृद्धि संभालने के लिए परंपरागत या लीक से हट कर, सभी प्रकार के विकल्प विकल्प खुले।
- RBI गर्वनर ने कहा, देश में बैंक व्यवस्था मजबूत, निजी बैंकों में जमा बिल्कुल सुरक्षित, लोगों को घबराकर पैसा निकालना नहीं चाहिए।
- RBI का बड़ा ऐलान, अब कम हो सकती है आपकी EMI
- रेपो रेट में 75 बेसिस पाइंट की कमी।
- रिवर्स रेपो रेट में 90 बेसिस पाइंट की कमी।
- रिवर्स रेपो रेट 4.9 से घटकर 4 हुई।
-बैंकों को 3 माह तक EMI नहीं काटने की भी सलाह।
- रिजर्व बैंक प्रमुख शक्तिकांत दास ने कहा कि इससे कोरोना से लड़ने में मदद मिलेगी।
-बिहार में 2 और कोरोना पॉजिटिव केस मिले। राज्य में अब तक कोरोना से जुड़े 9 मामले सामने आए।
-दूरदर्शन फिर दिखाएगा रामायण, कल सुबह 9 बजे पहले एपिसोड का प्रसारण, रात 9 बजेे प्रसारित होगा दूसरा एपिसोड।
-भारत में कोविड-19 के कारण मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 17 हुआ, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 724 तक पहुंची
-राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत, वह कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित था
-मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसेज ने भारत की वर्ष 2020 की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 5.3 प्रतिशत से घटा कर 2.5 प्रतिशत किया।
-अंडमान और निकोबार में कोविड-19 संक्रमण का दूसरा मामला सामने आया
-विदेशियों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने के कुछ ही घंटों बाद शुक्रवार को चीन में बाहर से आए 50 से अधिक लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए।
-तेलंगाना में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45।
-इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हुई। 2 की मौत, 13 का इलाज जारी।
-देश में कोरोना वायरस से अब तक 16 लोगों की मौत, 700 से ज्यादा संक्रमित।
-सरकार ने लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए एसओपी जारी किया।
-यूरोप में Corona Virus से 15 हजार से अधिक की मौत, संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2 लाख 68 हजार पार।
-फ्रांस में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे के दौरान 16 वर्षीय एक किशोरी सहित 365 लोगों की मौत हो गई। यह देश में इस महामारी से एक दिन में हुई सर्वाधिक मौत है।
-चिली में अब तक कोविड-19 के 1306 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि चार लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है।
-स्विटजरलैंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 949 नए मामले दर्ज किए गए और इसके साथ ही यहां इस घातक विषाणु से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 10,714 हो गई।
-वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण दक्षिण अफ्रीका में शुक्रवार से तीन सप्ताह लॉकडाउन शुरू हो गया।
-कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका ने चीन को पछाड़ा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में कम से कम 82,404 पाए गए हैं, जबकि 81,782 लोगों में इस वैश्विक महामारी के लक्षण।
-कोलकाता में बंद का उल्लंघन करने के मामले में 450 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अबु धाबी के शहजादा शेख मोहम्मद बिन जायद अली नाहयान और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी से कोरोना वायरस से उपजी स्थितियों पर चर्चा की।