औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4,262 नये मामले सामने आये और इस दौरान 37 मरीजों की मौत हुई।
क्षेत्र के 8 जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 1679 नए मामले सामने आए और 20 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद नांदेड़ में 947 नए मामले सामने आए और 7 लोगों की मौत हो गई।
जालना में 520 नए मामले सामने आए और 5 लोगों की मौत हो गई। बीड में 265 नए मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत। लातूर में 284 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत।
परभनी में 323 मामले सामने आये और एक व्यक्ति की मौत हो गई। हिंगोली में 119 मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। उस्मानाबाद में 125 मामले दर्ज किए गए। (वार्ता)