मुंबई। मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 212 नए मामले आने के साथ ही वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 993 पहुंच गई है।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई है, शहर में अभी तक 64 लोगों की मौत हुई है।
स्थानीय निकाय के अनुसार, कोविड-19 के चार और मरीजों को इलाज के बाद आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। शहर में अभी तक 69 मरीज इलाज के बाद घर लौट चुके हैं।
नागपुर में 6 लोग पॉजिटिव : कोविड-19 से संक्रमित 68 वर्षीय एक मरीज के संपर्क में आए 6 व्यक्तियों के नमूनों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। नागपुर में स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कोविड-19 से ग्रसित 68 वर्षीय उक्त मरीज की रविवार को मौत हो गई थी। एक अधिकारी ने कहा कि मृतक के परिजनों समेत 6 व्यक्तियों की जांच में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।
अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति की सरकारी अस्पताल में रविवार को मौत हो गई थी और सोमवार को आई उसकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि नागपुर में अब तक 25 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके है जिसमें से एक की मौत हो चुकी है। (भाषा)