Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

आज से शुरू होंगी 15 स्पेशल ट्रेनें, मात्र 20 मिनट में बिक गए हावड़ा-दिल्ली ट्रेन के सभी टिकट

आज से शुरू होंगी 15 स्पेशल ट्रेनें, मात्र 20 मिनट में बिक गए हावड़ा-दिल्ली ट्रेन के सभी टिकट
, मंगलवार, 12 मई 2020 (08:07 IST)
नई दिल्ली। आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर सोमवार शाम छह बजे के बाद, 12 मई से चलने वाली विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू की और हावड़ा-नई दिल्ली मार्ग की ट्रेन के एसी-1 और एसी-3 की सभी टिकट 10 मिनट के भीतर बिक गईं और सभी सीट 20 मिनट में आरक्षित हो गईं।
 
टिकटों की बुकिंग पहले शाम 4 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कत के कारण उसमें देरी हुई। शाम करीब 4:45 बजे आईआरसीटीसी ने सूचित किया कि बुकिंग शाम 6 बजे से शुरू होगी।
 
हावड़ा-नई दिल्ली ट्रेन मंगलवार को हावड़ा से शाम 5 बजकर 5 मिनट पर रवाना होने वाली है। वेबसाइट पर टिकट उपलब्धता जांचने पर पता चला कि भुवनेश्वर-नई दिल्ली विशेष ट्रेन के एसी-1 और एसी-3 की टिकट भी शाम साढ़े छह बजे तक बिक चुकी थीं।
 
भारतीय रेल 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू कर रही है और शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेन (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेन) चलेंगी। आज केवल 8 ही ट्रेने चलेगी और इनमें भी केवल कनफर्म ऑनलाइन टिकट वालों को ही प्रवेश मिलेगा।
 
विशेष ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी।
 
बुकिंग में देरी पर आईआरसीटीसी ने स्पष्टीकरण देते हुए शाम करीब पौने पांच बजे ट्वीट किया, 'विशेष ट्रेन (डेटा) अपलोड किया जा रहा है। बुकिंग जल्दी शुरू होगी।' (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

उद्धव ठाकरे के पास है 143 करोड़ की संपत्ति, एक भी कार के मालिक नहीं