Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Corona से दुनियाभर में 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

Corona से दुनियाभर में 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत
, रविवार, 26 अप्रैल 2020 (09:34 IST)
पेरिस। कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 का प्रकोप चीन में दिसंबर से शुरू होने के बाद से अब तक दुनियाभर में इस संक्रमण के कारण कम से कम 2,00,736 लोगों की मौत हो चुकी है। आधिकारिक सूत्रों से एकत्र किए गए आंकड़े यह बताते हैं।

इनके मुताबिक 193 देशों में कोविड-19 के 2,864,070 से अधिक मामले सामने आए। इनमें से अब तक कम से कम 7,72,900 मरीज ठीक हो चुके हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन से मिली जानकारी और राष्ट्रीय प्राधिकारी से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक जो तालिका बनी है वह संभवत: संक्रमण के वास्तविक मामलों का महज एक हिस्सा है।
webdunia

शुक्रवार शाम से दुनियाभर में संक्रमण के कारण 6,813 लोगों की मौत हुई और कोविड-19 के 93,320 नए मामले सामने आए। इसमें अमेरिका में 2,710 लोगों की मौत, ब्रिटेन में 813 लोगों की मौत और इटली में 415 लोगों की मौत हुई।

संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका है, जहां 53,070 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 9,24.865 मामले आए। इटली में 26,384 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 1,95,351 मामले आए। स्पेन में 22,902 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 2,23,759 मामले आए।

चीन ने (हांगकांग और मकाउ को छोड़कर) अब तक 4,632 लोगों की मौत और संक्रमण के 82,816 मामलों की घोषणा की है, शुक्रवार से यहां केवल 12 नए मामले आए।

यूरोप में कुल 122,171 लोगों की मौत हुई और 1,360,314 मामले सामने आए, अमेरिका तथा कनाडा में 55,586 मौत और 9,69,896 मामले, एशिया में 7,854 मौत और 195,102 मामले, लातिन अमेरिका तथा कैरिबिया में 7,434 मौत और 1,50,162 मामले, पश्चिम एशिया में 6,225 मौत और 1,50,625 मामले, अफ्रीका में 1,361 मौत और 29,981 मामले तथा ओशिनिया में संक्रमण से 105 लोगों की मौत तथा कोविड-19 के 7,991 मामले सामने आए।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

लखनऊ से Corona ग्राउंड रिपोर्ट : पुलिस सख्त, सड़कों पर सन्नाटा