Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Covid 19 : देश में Corona संक्रमितों की संख्या 78 हजार के पार, 2549 लोगों की मौत

Webdunia
गुरुवार, 14 मई 2020 (10:55 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 134 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,549 तक पहुंच गई है, वहीं बुधवार सुबह 8 बजे से संक्रमण के 3,722 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 78,003 हो गई।
ALSO READ: इंदौर में Corona मरीजों में अचानक आया तेज उछाल, 1 दिन में 131 Positive मरीज, आंकड़ा 2200 के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 49,219 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 26,234 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और 1 मरीज देश से बाहर जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब तक 33.63 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमित लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
 
बुधवार सुबह से 134 लोगों की मौत हुई। इनमें से सबसे ज्यादा 54 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, गुजरात में 29, दिल्ली में 20, पश्चिम बंगाल में 9, मध्यप्रदेश में 7, राजस्थान में 4, तमिलनाडु में 3, तेलंगाना और कर्नाटक में 2-2, आंध्रप्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर और उत्तरप्रदेश में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई।
ALSO READ: शाकाहारी लोगों में Corona संक्रमण, जानिए क्या बोले एक्सपर्ट
देश में अब तक इस वायरस की वजह से 2,549 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में अब तक 975, गुजरात में 566, मध्यप्रदेश में 232, पश्चिम बंगाल में 207, राजस्थान में 121, दिल्ली में 106, उत्तरप्रदेश में 83, तमिलनाडु में 64 और आंध्रप्रदेश में 47 लोगों की मौत हुई।
 
तेलंगाना में 34, कर्नाटक में 33, पंजाब में 32, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 11-11 तथा बिहार में 7 और केरल में 6 लोगों की मौत हुई। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार झारखंड, चंडीगढ़ और ओडिशा में कोविड-19 से 3-3 लोगों की मौत हुई, वहीं हिमाचल प्रदेश और असम में 2-2 लोगों की मौत हुई। मेघालय, उत्तराखंड और पुडुचेरी में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार मृतकों में से 70 फीसदी पहले से ही अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे।
ALSO READ: Corona पर नई रिसर्च, बुजुर्गों के लिए ज्यादा खतरनाक क्यों है वायरस
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह में नए आंकड़े जारी किए हैं। कोरोना वायरस से देशभर में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 25,922 लोग संक्रमित हैं। इसके बाद गुजरात में 9,267, तमिलनाडु में 9,227, दिल्ली में 7,998, राजस्थान में 4,328, मध्यप्रदेश में 4,173 और उत्तरप्रदेश में 3,729 लोग संक्रमित हैं।
 
पश्चिम बंगाल में 2,290, आंध्रप्रदेश में 2,137, पंजाब में 1,924, तेलंगाना में 1,367, जम्मू-कश्मीर में 971, कर्नाटक में 959, बिहार में 940 और हरियाणा में 793 मामले हैं। केरल में 534, ओडिशा में 538, चंडीगढ़ में 187 और झारखंड में 173 मामले हैं।
 
त्रिपुरा में संक्रमण के 155 मामले, असम में 80, उत्तराखंड में 72, हिमाचल प्रदेश में 66, छत्तीसगढ़ में 59, लद्दाख में 43 मामले हैं। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में संक्रमण के 33 मामले हैं, जबकि मेघालय और पुडुचेरी में संक्रमण के 13 और गोवा में 7 मामले हैं। मणिपुर में संक्रमण के 2 मामले हैं, वहीं मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, दादर-नगर हवेली में संक्रमण के 1-1 मामले हैं। मंत्रालय ने कहा कि आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर से किया जा रहा है और राज्यवार आंकड़े पुष्टि और मिलान का विषय हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

live : तट से टकराया चक्रवात दाना, ओडिशा और बंगाल में भारी बारिश, भद्रक में तबाही

उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर बवाल, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 27 लोग घायल

Maharashtra : पुणे में पानी की टंकी गिरी, 5 श्रमिकों की मौत, 5 अन्य घायल

Cyclone Dana : चक्रवात दाना पर ISRO की नजर, जानिए क्या है अपडेट, कैसी है राज्यों की तैयारियां

भारत के 51वें CJI होंगे जस्टिस संजीव खन्ना, 11 नवंबर को लेंगे शपथ

આગળનો લેખ
Show comments