चंडीगढ़। दक्षिण अफ्रीका से कुछ दिन पहले यहां लौटे एक व्यक्ति में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की पुष्टि हुई और अब उनके नमूने को जीनोम अनुक्रमण के लिए दिल्ली भेजा जाएगा। उनके परिवार का एक सदस्य और घरेलू सहायिका भी संक्रमित पाए गए हैं। चंडीगढ़ प्रशासन ने एक बयान में यह जानकारी दी।
दक्षिण अफ्रीका से 21 नवंबर को लौटे 39 वर्षीय व्यक्ति की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव थी। हालांकि दोबारा की गई जांच में सोमवार को वह कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सामने आए नए स्वरूप बी.1.1.529 (ओमिक्रॉन) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चिंता बढ़ाने वाले वायरस स्वरूपों की श्रेणी में रखा है।
बयान में कहा गया, पूर्व में जारी बयानों के क्रम में यह सूचित किया जाता है कि दक्षिण अफ्रीका से लौटे 39 वर्षीय निवासी में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनके परिवार का एक सदस्य और घरेलू सहायिका भी संक्रमित पाए गए हैं। इन संक्रमित नमूनों को जीनोम अनुक्रमण परीक्षण के लिए दिल्ली की प्रयोगशाला भेजा जाएगा।(भाषा)