Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इटली लौट रहा लॉकडाउन की ओर, एक दिन में 11 हजार कोरोना संक्रमित

इटली लौट रहा लॉकडाउन की ओर, एक दिन में 11 हजार कोरोना संक्रमित
, सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (16:19 IST)
इटली में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है। बीते दिन 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद सरकार नए सिरे से लॉकडाउन लगाने के लिए बाध्य हो गई, जिसके बाद पूरे देश में नए तरह की पाबंदियां लगा दी गई।

फ्रांस, स्विट्जरलैंड समेत कई देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। जिसके बाद फ्रांस और अब इटली ने भी नए सिरे से पाबंदियां लागू कर दी है।

इसके तहत इटली में अब शाम 6 बजे ही रेस्टोरेंट्स बंद हो जाएंगे। साथ ही एक टेबल पर अधिकतम 6 लोग ही बैठ सकेंगे। इतना ही नहीं, पूरे देश में धार्मिक और स्थानीय त्योहारों को मनाने पर भी रोक लगा दी गई है और भीड़ इकट्ठी करने पर सख्त पाबंदी की ताकीद की गई है। इसके अलावा इटली में कोरोना से निपटने के लिए नए सिरे से नियमावली भी जारी की गई है।

इटली में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि जारी है। देश में रविवार को संक्रमण के रिकॉर्ड 11,705 नए मामले सामने आए।  इटली में मार्च-अप्रैल की तुलना में फिलहाल कोविड-19 परीक्षण में भारी इजाफा किया गया है।

हालांकि, डॉक्टरों ने चेताया है कि वायरस एक बार फिर कमजोर रोगियों को अपनी चपेट में ले रहा है और अस्पतालों पर बोझ बढ़ता ही जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को 750 मरीजों का आईसीयू में उपचार जारी था जोकि पिछले दिन की तुलना में 45 अधिक रहा जबकि 7,000 से अधिक लोगों को भर्ती किया गया। इसके मुताबिक, इटली में पिछले 24 घंटे में 69 मरीजों की मौत हो गई और देश में महामारी फैलने के बाद से अब तक 36,543 लोगों की जान जा चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

शिवराज की चिट्‍ठी, सोनियाजी! आपकी चुप्पी बताएगी आप कमलनाथ से सहमत हैं...