Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इंदौर में 23 अप्रैल तक बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू

इंदौर में 23 अप्रैल तक बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू
, शनिवार, 17 अप्रैल 2021 (19:22 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले के नगरीय निकायों में जारी कोरोना कर्फ्यू (आंशिक लॉकडाउन) को 23 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।

प्रशासन ने यह फैसला ऐसे वक्त किया, जब यहां खासकर रेमडेसिविर दवा तथा मेडिकल ऑक्सीजन की बड़ी किल्लत बनी हुई है और मरीजों को अस्पतालों में एक अदद बिस्तर हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

जिलाधिकारी मनीष सिंह ने शनिवार को जारी आदेश में कहा कि कोरोनावायरस की ऊंची संक्रमण दर और स्थानीय अस्पतालों पर ऑक्सीजन सुविधा वाले बिस्तर प्रदान करने का दबाव बरकरार रहने के चलते नगरीय निकायों में कोरोना कर्फ्यू को 23 अप्रैल तक बढ़ाया जाता है।
ALSO READ: 100 दिन तक रह सकती है Coronavirus की दूसरी लहर
आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में स्थानीय अस्पतालों में 7000 बिस्तरों की व्यवस्था के बावजूद कोविड-19 के मरीजों को बिस्तर मिलने में समस्या हो रही है। प्रशासन के आदेश के मुताबिक, कोरोना कर्फ्यू के दौरान आम लोग निर्धारित अवधि में फल-सब्जी, दूध और किराना खरीद सकेंगे।
ALSO READ: ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ से लगेगा Coronavirus के Double Mutation का पता
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इंदौर जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक महामारी के कुल 87,625 मरीज मिले हैं। इनमें से 1040 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

MP : हरिद्वार कुंभ से लौटने वालों का होगा कोरोना टेस्ट