Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बूस्‍टर डोज के लिए कोर्बेवैक्स को मिली मंजूरी, 18+ का हो सकेगा कोरोना टीकाकरण

बूस्‍टर डोज के लिए कोर्बेवैक्स को मिली मंजूरी, 18+ का हो सकेगा कोरोना टीकाकरण
, शनिवार, 4 जून 2022 (18:52 IST)
कोरोनावायरस (Coronavirus) वैक्सीन कोर्बेवैक्स (Corbevax) को 18 साल और उससे अधिक आयु वाले लोगों के बूस्टर डोज के लिए डीसीजीआई ने अनुमति दे दी है।बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने मंजूरी के लिए डीसीजीआई को अपना परीक्षण डेटा सौंपा था। परीक्षण के आंकड़ों से पता चला है कि कॉर्बेवैक्स बूस्टर खुराक अन्य वैक्सीन की तुलना में ज्यादा प्रभावी है।

खबरों के अनुसार, डीजीसीआई (DCGI) ने बायोलॉजिकल ई. की कोविड वैक्सीन कोर्बेवैक्स को 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज के रूप में अनुमति दी है।वैक्सीन निर्माता कंपनी बॉयोलॉजिकल ई लिमिटेड ने शनिवार को इसकी घोषणा की है।

बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड की प्रबंध निदेशक महिमा दतला ने कहा कि हम इस अनुमोदन से बहुत खुश हैं, जो भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) बूस्टर खुराक की आवश्यकता को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि भारत ने कोरोना टीकाकरण यात्रा में एक और मील का पत्थर पार कर लिया है।

हाल ही में दवा निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल ई. ने निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए कॉर्बेवैक्स वैक्सीन की कीमत में कमी की थी। इस साल मार्च में जब भारत में 12 से 14 वर्ष के आयु के बच्चों के वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी, उस समय कोर्बेवैक्स वैक्सीन का उपयोग किया गया था।

गौरतलब है कि ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के सब वेरिएंट्स BA.4 और BA.5 के कारण देश के कुछ इलाकों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Kanpur Violence : कानपुर हिंसा के आरोपी जफर हयात की पत्नी बोलीं- मेरे पति तो कहीं निकले ही नहीं.... निर्दोष हैं