Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कोरोना के कहर के बीच सर्जिकल मास्क-वेंटिलेटर के निर्यात की साजिश, राहुल ने पीएम से पूछा सवाल

कोरोना के कहर के बीच सर्जिकल मास्क-वेंटिलेटर के निर्यात की साजिश, राहुल ने पीएम से पूछा सवाल
, सोमवार, 23 मार्च 2020 (15:24 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सर्जिकल मास्क, वेंटिलेटर तथा अन्य उपकरणों के निर्यात की अनुमति देने के लिए सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए इसे एक सोची-समझी साजिश करार दिया और सवाल किया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की सलाह के बावजूद यह कदम किसकी शह पर उठाया गया है।
 
राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए ट्वीट किया- आदरणीय प्रधानमंत्रीजी, डब्लूएचओ की वेंटिलेटर, सर्जिकल मास्क का पर्याप्त स्टॉक रखने की सलाह के विपरीत भारत सरकार ने 19 मार्च तक इन सभी चीजों के निर्यात की अनुमति क्यों दीं?
 
उन्होंने इस अनुमति को कोरोनो वायरस के मद्देनज़र एक आपराधिक साजिश बताया और सरकार से पूछा- ये खिलवाड़ किन ताक़तों की शह पर हुआ? क्या यह आपराधिक साजिश नहीं है।
 
कांग्रेस नेता रणदीपसिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर सरकार के इस रवैए की आलोचना की और आरोप लगाया कि उसने 10 गुना ज्यादा दाम पर इस समान का निर्यात किया गया है।
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि डब्ल्यूएचओ ने वेंटिलेटर, सर्जिकल मास्क, सर्जिकल डिस्पोजेबल, कॉवेराल के निर्यात की भारत ने 19 मार्च तक 10 गुना मूल्य पर बेचने की अनुमति दी। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के उस आदेश को भी पोस्ट किया है जिसमें इन वस्तुओं के निर्यात की अनुमति दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मुख्यमंत्री योगी की अपील- घर के अंदर रहें, अपने आपको बचाएं, परिवार को बचाएं