Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सिर्फ '13 शून्य' साबित हुआ आर्थिक पैकेज, माफी मांगें प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री : कांग्रेस

सिर्फ '13 शून्य' साबित हुआ आर्थिक पैकेज, माफी मांगें प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री : कांग्रेस
, शनिवार, 16 मई 2020 (00:01 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त की घोषणा किए जाने के बाद इस पैकेज को '13 शून्य' करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि किसानों के प्रति असंवेदनशीलता दिखाने और उनकी उपेक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री को माफी मांगनी चाहिए।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि मोदी सरकार के एजेंडे में किसान और मजदूर कहीं नहीं हैं। उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से कहा, 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज देशवासियों के लिए ‘राहत का पैकेज’ कम बल्कि ‘वूडू इकॉनॉमिक्स पैकेज’ (नासमझी भरे अर्थशास्त्र वाला पैकेज) अधिक साबित हुआ है। वादों के सब्जबाग से मदद की हकीकत तक पहुंचने में सरकार ने देश को पूर्णतया निराश किया है। मोदी सरकार का 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज केवल ‘13 शून्य’ साबित हुआ है।

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने दावा किया कि बजट की योजनाओं एवं आवंटन को कोविड-19 संकट के समय की सहायता के नाम पर अन्नदाताओं के लिए घोषित करना किसानों का अपमान है।

वल्लभ ने तंज करते हुए कहा, अगर यह राहत पैकेज है तो 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज क्यों हैं? वित्तमंत्री जी इसे 30 लाख करोड़ रुपए का पैकेज कह देतीं क्योंकि मौजूदा वित्त वर्ष का बजट 30 लाख करोड़ रुपए का है। बजट की घोषणाओं को ही तो पैकेज के तौर पर पेश किया जा रहा है।

सुरजेवाला ने आरोप लगाया, वित्तमंत्री आर्थिक पैकेज के नाम पर बजट की योजनाओं को ही सामने रख रही हैं। बजट की योजनाओं को आर्थिक पैकेज के तौर पर पेश करना राष्ट्रहित के साथ खिलवाड़ है।

उन्होंने कहा, पिछले तीन दिनों में वित्तमंत्री ने जो घोषणाएं की हैं उनमें सिर्फ कर्ज की बात की गई है। किसानों और मजूदरों को कोई राहत नहीं दी गई। क्या मुश्किल के समय में उन्हें कर्ज देकर सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच सकती है?

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि रबी फसलों की कीमत न मिलने से किसान को 50,000 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ, लेकिन नुकसान की भरपाई के नाम पर एक फूटी कौड़ी नहीं दी गई। उन्होंने कहा, किसानों के प्रति असंवेदनशीलता दिखाने और उन्हें नजरअंदाज करने के लिए प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को माफी मांगनी चाहिए।

गौरतलब है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कृषि उपज के रखरखाव, परिवहन एवं विपणन सुविधाओं के बुनियादी ढांचे के लिए एक लाख करोड़ रुपए के कृषि ढांचागत सुविधा कोष की घोषणा की।

वित्तमंत्री ने यहां आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त की घोषणा करते हुए कहा कि इस कोष का इस्तेमाल शीत भंडारगृह, कटाई के बाद प्रबंधन ढांचे आदि के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही वित्तमंत्री ने सूक्ष्म खाद्य उपक्रमों (एमएफई) को संगठित करने के लिए 10,000 करोड़ रुपए की योजना की भी घोषणा की।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Lockdown में फंसे प्रवासी मजदूर भीषण गर्मी में जम्मू से हुए रवाना