Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कोरोना के कहर के बीच चीन का बड़ा फैसला, देश में आने वाले नहीं होंगे क्वारंटीन

कोरोना के कहर के बीच चीन का बड़ा फैसला, देश में आने वाले नहीं होंगे क्वारंटीन
, मंगलवार, 27 दिसंबर 2022 (09:07 IST)
बीजिंग। कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के बीच चीन ने फैसला किया है कि 8 जनवरी के बाद देश में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा। चीन के इस कदम से दुनियाभर में चिंता और बढ़ गई है।
 
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा है कि चीन 8 जनवरी, 2023 से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 'क्वारंटीन' नहीं किया जाएगा। हालांकि बाहर से आने वाले यात्रियों को चीन में घुसने से 48 घंटे पहले तक की PCR टेस्ट रिपोर्ट अब भी दिखानी होगी।
 
गौरतलब है कि अमेरिका के पब्लिक हेल्थ साइंटिस्ट डॉक्टर एरिक फीगल डिंग ने ट्वीट कर दावा किया है कि पाबंदियां हटने के बाद चीन के अस्पताल पूरी तरह ओवरलोड हो गए हैं। अगले 3 महीनों में दुनिया की 10 फीसदी आबादी और चीन की 60 फीसदी से अधिक आबादी कोरोना संक्रमित हो सकती है। 
 
विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने चीन में 5 से 25 दिसंबर के बीच 10 करोड़ (100 मिलियन) लोगों के कोरोना संक्रमित होने और करीब 10 लाख (1 मिलियन) मौतें होने की आशंका जाहिर की है। बताया जा रहा है कि चीन उसी अवस्था में आ गया है जहां भारत कोरोना की दूसरी लहर के आ गया था।
 
बताया जा रहा है कि चीन में बहुत लंबे समय तक सख्त लॉकडाउन होने की वजह से वहां के नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी की इम्युनिटी कम हो चुकी है। इसलिए वायरस का असर उन पर ज्यादा पड़ रहा।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कोविड संक्रमण के हालात से निपटने के लिए मॉक ड्रिल (Live Updates)