Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दिल्ली में 3 महीने के भीतर 18 वर्ष से अधिक उम्र की पूरी आबादी को लगाई जाएगी वैक्सीन : CM केजरीवाल

दिल्ली में 3 महीने के भीतर 18 वर्ष से अधिक उम्र की पूरी आबादी को लगाई जाएगी वैक्सीन : CM केजरीवाल
, शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021 (00:33 IST)
नई दिल्‍ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को लेकर गुरुवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कहा कि यहां 3 महीने के भीतर 18 वर्ष से अधिक उम्र की पूरी आबादी को वैक्सीन लगाई जाएगी।

केजरीवाल ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर आज अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में अगले 3 महीने के अंदर दिल्ली की 18 साल की उम्र से ऊपर की पूरी आबादी का वैक्सीनेशन करने की योजना बनाई गई। दिल्ली में रहने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र के निवासियों के लिए वैक्सीन मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

केजरीवाल सरकार की तरफ से तीन लाख वैक्सीन खरीदने का आदेश दिया जा चुका है, जबकि 50 लाख वैक्सीन का आदेश आज देर रात तक जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद शेष वैक्सीन का ऑर्डर भी एक-दो दिन में संबंधित कंपनी को दे दिया जाएगा।
ALSO READ: Coronavirus वैक्सीनेशन के लिए बहुत ही आसान है रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरी प्रक्रिया...
दूसरी तरफ बैठक में पूरी दिल्ली में बहुत सारे वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। बैठक में विचार किया गया कि दिल्ली की आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर वैक्सीनेशन सेंटर खोलने के लिए बातचीत की जाएगी।

सामुदायिक केंद्रों और स्कूलों के अंदर वैक्सीन सेंटर बनाए जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगाई जा सके। बैठक में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन सेंटर खोलने की योजना भी बनाई गई है।
ALSO READ: इस देश में मिला अब तक का सबसे घातक Coronavirus स्ट्रेन
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की है। आगामी तीन महीनों में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण की योजना तैयार की गई। दिल्ली में हम बड़े पैमाने पर टीकाकरण केंद्र स्थापित करेंगे। वैक्सीन लगवाने के पात्र लोग आगे आकर टीका लगवाएं।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पश्चिम बंगाल : आठवें चरण के साथ चुनाव हुए संपन्न, अब परिणाम पर नजर